Crime
Delhi News: घरेलू विवाद में शख्स ने पत्नी समेत पूरे परिवार पर डाला तेजाब, वारदात के वाद से आरोपी फरार
Acid attack in Bhajanpura Area दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक शख्स ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी और पूरे परिवार पर तेजाब फेंक दिया। इस घटना में पत्नी दो बच्चे और सास घायल हो गए। दरअसल आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक रहता था। जिस कारण से उसने घटना को अंजाम दिया। आरोपी वारदात के बाद से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

- पत्नी के चरित्र पर शक होने के कारण पति ने फेंका पूरे परिवार पर किया एसिड अटैक।
- आरोपी वारदात के बाद से फरार, पुलिस कर रही तलाश। पड़ोसियों ने कराया था अस्पताल में भर्ती।
पूर्वी दिल्ली। भजनपुरा थाना क्षेत्र में एक शख्स ने घरेलू विवाद में अपनी ससुराल में जाकर पत्नी समेत पूरे परिवार पर तेजाब (टायलेट में प्रयोग होने वाला) डाल दिया। हादसे के वक्त उसकी पत्नी, दो बच्चे और सास कमरे में बैठी हुई थीं। तेजाब फेंकने के बाद आरोपित भाग गया।
पड़ोसियों ने पीड़ितों को कराया भर्ती
मामूली रूप से झुलसे चारों लोगों को पड़ोसियों ने जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। कविता की शिकायत पर भजनपुरा थाना ने प्राथमिकी की है। फरार आरोपित की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। कविता परिवार के साथ भजनपुरा में रहती हैं।