Crime
Nawada News: नवादा में 7 दिनों में 389 लोगों को क्यो किया गया गिरफ्तार? एसपी ने लिया एक्शन, बड़ी वजह आई सामने
नवादा पुलिस ने 23 से 29 सितंबर तक सात दिनों में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया जिसमें 389 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें हत्या अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार हत्या के प्रयास पुलिस पर हमला और दुष्कर्म जैसे मामलों में शामिल आरोपी शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने 4622 लीटर महुआ शराब 41.09 लीटर अंग्रेजी शराब और कई वाहन भी बरामद किए।

- एसपी के निर्देशन में 23 से 29 सितंबर तक चलाया गया छापेमारी अभियान
नवादा। Nawada News: पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि विगत सात दिनों के अन्दर (23 से 29 सितम्बर तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी के क्रम में सात दिनों में हत्या मामले में सात, अनुसूचित जाति/जनजाति में 10, हत्या के प्रयास में 23, पुलिस पर हमला में नौ, दुष्कर्म में तीन, मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 20, अन्य गंभीर मामले में 67 एवं अन्य मामलों में 250 समेत कुल मिलाकर 389 फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।