Chhattisgarh
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सर्व आदिवासी समाज के जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव में शामिल होने सूरजपुर जिले के सिलौटा पहुंचे
हेलीपेड पर जनप्रतिनिधियों ने किया आत्मीय स्वागत
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज ’सर्व आदिवासी समाज के जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव’ में शामिल होने सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड स्थित ग्राम सिलौटा पहुंचे।
हेलीपेड पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक श्री भूलन सिंह मरावी, श्रीमती शकुन्तला पोर्ते, श्री भैयालाल राजवाड़े, श्री राजेश अग्रवाल, श्री प्रबोध मिंज, श्री रामकुमार टोप्पो, सरगुजा संभाग कमिश्नर श्री जी. आर. चुरेंद्र, सरगुजा आई.जी. श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।