माफिया का आतंक: वन विभाग की टीम को पीटा, जबरन ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ाकर ले गए
जिले के घाटीगांव के जंगल में पत्थर माफिया ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। हमले में माफिया ने न केवल विभाग की टीम से ट्रैक्टर भी छुडा लिया, बल्कि पत्थर फेंककर टीम के सदस्यों को चोटिल कर दिया। माफिया के जिन लोगों ने विभाग की टीम पर हमला किया था, उनमें शामिल कई लोग पहले भी वन विभाग की टीमों पर हमला कर चुके हैं।
HIGHLIGHTS
- घाटीगांव क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर वन माफिया ने हमला कर दिया
- माफिया जंगल से पत्थर की खोदाई कर रहा था तभी टीम ने की कार्रवाई
- माफिया ने वन अमले को पीट दिया और पथराव भी किया
ग्वालियर। घाटीगांव क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर वन माफिया ने हमला कर दिया। माफिया जंगल से पत्थर की खोदाई कर रहा था। तभी वन विभाग की टीम पहुंच गई और ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर ली। वन विभाग की टीम ट्रैक्टर-ट्राली को ले जा रही थी, तभी आरोपितों ने घेर लिया। इसके बाद तो वन अमले पर हमला कर दिया। पथराव भी किया।
ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ाकर ले गए। वन विभाग की ओर से पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। वनरक्षक नीरज पुत्र रामनरेश गोयल ने बताया कि वह अभी भट्टपुरा वन चौकी पर पदस्थ है। घाटीगांव के बेरखेड़ा क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर कुछ माफिया द्वारा जमीन समतल करने और पत्थर तोड़ने की शिकायत मिली थी। इसके बाद यहां पहुंचे तो आरोपित ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भाग निकले।
ट्रैक्टर ट्राली जब्त की और जैसे ही नकतोड़ा पहाड़ी के रास्ते पर पहुंचे तो छोटू गुर्जर उसके पिता मल्खे गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर, दिलीप गुर्जर, रामलखन गुर्जर, माधो गुर्जर, माधो के बेटे गब्बर गुर्जर सहित अन्य लोगों ने घेर लिया। वन विभाग की टीम पर हमला कर ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ा ले गए। फिर पुलिस को सूचना दी गई। वन रक्षक और अन्य सहकर्मियों को चोट लगी है। पहले भी यह लोग वन विभाग की टीम पर हमला कर चुके हैं।