Crime
Bhopal News: रजिस्टर में बगैर एंट्री प्रेमी युगल को होटल में दिया कमरा, दो घंटे चला हंगामा, मैनेजर होटल छोड़कर भागा
मारवाड़ी रोड स्थित होटल सार्थक में एक युवक-युवती ने कमरा लिया था। युवक और युवती अलग-अलग धर्म के थे। यह जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने होटल पहुंचकर हंगामा कर दिया। इससे होटल मैनेजर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। होटल मैनेजर की तलाश की जा रही है।
HIGHLIGHTS
- पुराने शहर में मारवाड़ी रोड पर स्थित है होटल।
- हिंदू संगठन के कायर्कर्ताओं ने किया हंगामा।
- भीड़ से डरकर छत के रास्ते भाग गया युवक।
भोपाल। पुराने शहर के मारवाड़ी रोड पर संचालित होटल सार्थक में एक प्रेमी युगल को कमरा देने पर हंगामा हो गया। बताया जाता है कि युवक-युवती अलग-अलग धर्म के थे। होटल के मैनेजर ने बिना पूछताछ किए दोनों को कमरा दे दिया था। साथ ही होटल के रजिस्टर में उनकी एंट्री भी नहीं की गई थी।
इसलिए हुआ हंगामा
दो अलग धर्मों से जुड़े प्रेमी युगल के होटल में रुकने की सूचना जैसे ही हिंदू संगठन को मिली तो कार्यकर्ताओं ने होटल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों की भीड़ देखकर युवक होटल की छत के रास्ते से भाग गया। वहीं होटल का मैनेजर बाबूजीतमल राणा भी होटल छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने होटल के मैनेजर पर एफआईआर दर्ज की है और उसकी तलाश की जा रही है।
कोतवाली थाने के एसआई ओपी कमलपुरिया ने बताया कि मारवाड़ी रोड स्थित होटल सार्थक में रविवार दोपहर करीब तीन बजे नवीन नगर ऐशबाग निवासी 24 वर्षीय जीशान अली 26 वर्षीय युवती को साथ लेकर होटल में कमरा लेने पहुंचा था। दोनों एमपी नगर में स्थित एक बीमा कंपनी कार्यालय में पिछले तीन वर्षों से साथ काम रहे हैं। उनके एक साथ कमरे में ठहरने की सूचना थोड़ी देर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को मिल गई और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता होटल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामा देखकर घबराया जीशान अली होटल की छत से सटी दूसरे मकानों की छत पर भाग गया। जब संगठन के कार्यकर्ताओं ने मैनेजर से पूछताछ शुरू की तो वह भी होटल छोड़कर भाग गया। होटल के भीतर और बाहर करीब दो घंटे तक जोरदार हंगामा चलता रहा।
होटल में संचालित गतिविधियां संदिग्ध
होटल सार्थक मारवाड़ी रोड पर करीब तीस वर्षों से संचालित है। होटल का संचालन राजेश गुप्ता करते हैं। होटल के अलावा उनका डेयरी का भी व्यवसाय है। उन्होंने बताया कि होटल का पूरा कामकाज उन्होंने मैनेजर बाबूजीतमल राणा को सौंप रखा है। वह पिछले पांच वर्षों से अधिक समय से होटल में ही रहता है और देखरेख करता है। होटल के रजिस्टर में आने-जाने वाले लोगों की एंट्री न के बराबर मिली हैं। आशंका है कि होटल में इस प्रकार संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं।