छत पर टहल रहा था युवक, फार्च्युनर सवारों ने चलाई गोलियां, बाल-बाल बचा
सिरोल इलाके में रहने वाला 20 वर्षीय विकास पुत्र बीरबल गुर्जर अपने घर की छत पर पर बीती रात टहल रहा था। अचानक उसके घर के सामने सफेद रंग की फार्च्युनर कार आकर रुकी। युवक को आवाज आई तो वह झांका। तभी फार्च्युनर सवार गुंडों ने युवक को टारगेट कर गोलियां चलाई। विकास नीचे झुक गया। एक गोली उसके सिर के ठीक ऊपर से निकली।
HIGHLIGHTS
- नीचे झुककर युवक ने गोली से बचाई जान
- वाहन के नंबर से पुलिस तलाश रही बदमाशों को
- कार का मालिक घर से बाहर मिला, पुलिस तलाश रही है
ग्वालियर। सिरोल इलाके में फार्च्युनर सवार गुंडों ने एक युवक को टारगेट कर गोलियां चलाई। युवक अपने घर की छत पर टहल रहा था। तभी उस पर गोलियां चलाई गई। गनीमत रही, वह नीचे झुक गया। वह बाल-बाल बच गया। फार्च्युनर के नंबर के आधार पर पुलिस पड़ताल कर रही है।
सिरोल इलाके में रहने वाला 20 वर्षीय विकास पुत्र बीरबल गुर्जर अपने घर की छत पर पर बीती रात टहल रहा था। अचानक उसके घर के सामने सफेद रंग की फार्च्युनर कार आकर रुकी। युवक को आवाज आई तो वह झांका। तभी फार्च्युनर सवार गुंडों ने युवक को टारगेट कर गोलियां चलाई। विकास नीचे झुक गया। एक गोली उसके सिर के ठीक ऊपर से निकली। कार सवार जब भाग गए तो युवक नीचे उतरा। फिर पुलिस को सूचना दी।
सिरोल थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया ने बताया कि कार के नंबर के आधार पर पड़ताल की तो यह नरेंद्र गुर्जर निवासी गिरगांव की निकली है। जब उसके घर फोर्स भेजी गई तो वह घर से गायब मिला। जिस युवक पर गोलियां चलाई गई, उसने अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाया है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
डेंगू का लार्वा और गंदगी मिलने पर किया जुर्माना
डेंगू-मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियां फैलने पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा घरों का सर्वे किया जा रहा है। इस दौरान जिन घरों में डेंगू का लार्वा मिल रहा है, वहां जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। रविवार को निगम के अमले ने पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कई घरों की जांच की। इस दौरान घरों में डेंगू का लार्वा मिलने पर 2300 रुपये का जुर्माना किया गया, साथ ही क्षेत्र में फागिंग कराई गई।
वहीं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 46 में गंदगी करने वाले चार डेयरी संचालकों से राहुल पाल, मदन गोपाल पाल, रमेश दीवान पाल और रामगोपाल से एक-एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। मुख्य स्वच्छता अधिकारी डा. अनुज शर्मा ने संचालकों को तीन दिन के अंदर डेयरी शहर के बाहर ले जाने के निर्देश भी दिए।