कोड़ातराई हवाई पट्टी के पास 175 किलो गांजा के साथ एक महिला च चार पुरुष गिरफ्तार
उड़ीसा से सब्जी खरीदी की आड़ में गांजा लाकर जांजगीर- चांपा, सक्ती कोरबा व अन्य आसपास के जिले में खापने वाले गिरोह का जूटमिल पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। तस्करी में संलिप्त एक महिला समेत चार आरोपितों को कोड़ातराई के पास घेराबंदी में पकड़ा गया है। जिनके कब्जे से 175 किलो गांजा, एक सफेद रंग की अल्टो कार और छोटा हाथी पिकअप वाहन जब्त की गई है।
HIGHLIGHTS
- तस्करी में प्रयुक्त कार व पिकअप जब्त सब्जी
- सब्जी खरीदी की आड़ में करते थे तस्करी
- ओडिशा से गांजा लाकर बेचने की थी योजना
रायगढ़। 28 अगस्त 2024 को जूटमिल पुलिस ने सक्ती और जांजगीर के गांजा तस्करों के एक बड़े गिरोह के लोगो को पकड़ने में सफल हुई है। जिसमें पुलिस को सूचना मिली कि सक्ती, जांजगीर-चांपा के कुछ व्यक्ति सब्जी खरीदी बिक्री की आड़ में अवैध रूप से उड़ीसा से गांजा लाकर सक्ती, कोरबा में बिक्री करते हैं जिसकी पुष्टि व कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा रूट के थाना प्रभारियों को कार्रवाई का निर्देश दिए थे। थाना जूटमिल प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने अपने दलबल के साथ कोड़ातराई हवाई पट्टी के पास घेराबंदी की। यहां एक सफेद रंग की अल्टो कार क्रमांक सीजी 13 एएस 6967 और एक छोटा हाथी टाटा एस गोल्ड क्रमांक सीजी 13 एएम 2987 खड़ी पाई गई, दोनों वाहनों में एक महिला समेत कुल पांच लोग मौजूद थे।