“हम जब चाहेंगे मलवा तब हटेगा तू क्या कर लेगा”, जोनल अधिकारी को मंत्री के नाम से धमकाया
इंदौर में एक बिल्डिंग के वेस्ट मटेरियल सड़क पाए जाने पर जोनल अधिकारी ने चालान बना दिया। जिसके बाद मल्टी से जुड़े दो लोगों ने जोनल कार्यालय पहुंचे और सीधे जोनल अधिकारी के केबिन में जा कर धमकाया।
HIGHLIGHTS
- जोनल अधिकारी को मंत्री-मेयर के नाम से धमकाया
- वेस्ट बिल्डिंग मटेरियल को फैलाने का बना था चालान
- वीडियो सामने आया फिर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
इंदौर। नगर निगम के जोनल अधिकारी के केबिन में घुसकर उनके साथ बदसलूकी करने और धमकाने वाले दो आरोपितों के खिलाफ राजेंद्र नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। आरोपित राजेंद्र नगर क्षेत्र के प्रगति नगर की एक मल्टी के फ्लैट में सुधार काम करवा रहे थे।
इससे निकला मलबा उन्होंने मल्टी के बाहर सड़क पर पटक दिया था। गुरुवार दोपहर जोन-21 के जोनल अधिकारी राहुल रघुवंशी मल्टी राजलक्ष्मी पैराडाइज पहुंचे। उन्होंने सड़क पर मलबा देखा तो टीम को मौके पर मलबा हटाने और चालानी कार्रवाई के लिए भेजा। निगम की टीम मौके पर पहुंची और चालान बना दिया।
केबिन में घुसे सीधा
कुछ देर बाद ही मल्टी से जुडे गोविंद गुप्ता और आनंद गुप्ता जोनल कार्यालय पहुंचे और सीधे जोनल अधिकारी के केबिन में चले गए। वहां उन्होंने जोनल अधिकारी रघुवंशी से बदसलूकी की और उन्हें धमकाने लगे। रघुवंशी ने बताया कि मैंने आरोपितों से कहा कि आप मलबा हटा लें तो वे बदसलूकी करने लगे।
उनका कहना था कि हम जब चाहेंगे तब मलबा हटाएंगे। हमने कहा कि मलबा निगम हटा देगा, इस पर भी वे नहीं माने। इस दौरान निगमकर्मियों ने इस घटना को वीडियो में कैद कर लिया। कुछ ही देर में यह वीडियो निगमायुक्त शिवम वर्मा तक भी पहुंच गया।
उन्होंने जोनल अधिकारी के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके बाद जोनल अधिकारी राजेंद्र नगर पुलिस थाने पहुंचे और आरोपित गोविंद गुप्ता और आनंद गुप्ता के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया।