“अगर कोर्ट में चालान पेश करना चाहता है तो 50 हजार का इंतजाम कर दे”, रिश्वत लेते धराया SI
पुलिस महकमे में रिश्वतखोरी थम नहीं रही है। एंटी करप्शन टीम ने आज शहर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ एआई को गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी ने कोर्ट में चालान पेश करने की एवज में रुपये मांगे थे।
HIGHLIGHTS
- शहर में बड़ी कार्यवाही करते हुए कोतवाली थाने का में एआई गिरफ्तार
- भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई।
नईदुनिया (Chhindwara crime)। जबलपुर लोकायुक्त की टीम द्वारा आज शहर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई जितेंद्र यादव को 50 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है, फिलहाल लोकायुक्त की टीम द्वारा एसआई के विरुध्द भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल कुछ दिनों पूर्व रवि मालवी नामक युवक ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी सुपारी देकर कुछ लोग उसकी हत्या करवाना चाहते हैं जिसमे उसने दुर्गेश सोनी सहित तीन लोगों की नामजद शिकायत कोतवाली थाने में की थी।
शर्त रखी और पैसे मांगे
इसी केस की जांच करते हुए कोतवाली में पदस्थ एसआई जितेंद्र यादव ने विगत 22 अगस्त को दुर्गेश सोनी को पूछताछ के लिए थाने बुलवाया था और फिर 2 दिन उसे थाने में ही रखने के बाद उससे कोर्ट में पेश करने की बात कहकर दबाव बनाकर 1 लाख रुपये की मांगी।
दुर्गेश सोनी ने 24 अगस्त को एसआई जितेंद्र यादव और एक अन्य पुलिस कर्मी के साथ उसके घर जाकर 25 हज़ार रुपये दिए। अगले दिन 25 अगस्त को दुर्गेश को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया , जहां से उसे जमानत मिली एवं इसके बाद एसआई जितेंद्र यादव के द्वारा लगातार दुर्गेश से बाकी 75 रुपये देने के लिए दबाव बनाया जाने लगा तो दुर्गेश सोनी ने इसकी शिकायत जबलपुर पहुंचकर लोकायुक्त को की।
चन्दनगांव में राजा की बगिया के पास दुर्गेश सोनी से रिश्वत के 50 हज़ार रुपये लेते हुए एसआई जितेंद्र यादव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। जबलपुर से आई लोकायुक्त की टीम में डीएसपी दिलीप झरबड़े सहित निरीक्षक एवं ट्रेप दल के सदस्य मौजूद थे।