ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को पीटा गाड़ी से कुचलने का किया प्रयास
शहर के फूलबाग चौराहे पर सोमवार को ब्लैक फिल्म लगाकर कार दौड़ा रहे गुंडे सुमित यादव ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश की है। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही रामदेव शर्मा ने कार चालक को हाथ से रुकने के लिए इशारा किया। इसके बाद भी उसने गति कम नहीं की तो सिपाही सामने आया। वह कार से उतरा और सिपाही के साथ मारपीट की।
HIGHLIGHTS
- ब्लैक फिल्म लगाकर कार दौड़ा रहा था गुंडा
- रोका तो की वारदात, पूरे शहर की नाकाबंदी की
- देर रात कार सहित आरोपित गिरफ्तार
ग्वालियर। शहर के फूलबाग चौराहे पर सोमवार को ब्लैक फिल्म लगाकर कार दौड़ा रहे गुंडे सुमित यादव ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश की है। गुंडा ब्लैक फिल्म लगाकर जब गाड़ी चला रहा था तो सिपाही ने उसे हाथ से इशारा कर रुकने के लिए कहा। इस पर पहले तो उसने गाड़ी नहीं रोकी। जब सिपाही ने आगे आकर कार रुकवाई तो सिपाही के साथ मारपीट की।
इतना ही नहीं भागने के चक्कर में उसने कार से टक्कर मारकर कुचलने की भी कोशिश की। इस घटना के बाद पूरे शहर में नाकाबंदी भी हुई। देर रात आरोपित कार चालक को थाटीपुर इलाके से पकड़ लिया गया। आरोपित पर पहले से एक आपराधिक प्रकरण दर्ज है। वह बड़ागांव, थाटीपुर गांव के गुंडों के साथ रंगदारी भी करता है।
पुलिस कर रही थी वाहनों की जांच, तभी आरोपित ने किया कुचलने का प्रयास
फूलबाग चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को रोककर चालानी कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान ब्रीजा कार एमपी07 सीएफ 8089 सामने से आ रही थी। कार काफी तेज रफ्तार में थी। कार के कांच पर ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई थी। यहां झांसी रोड ट्रैफिक थाने का स्टाफ तैनात था। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही रामदेव शर्मा ने कार चालक को हाथ से रुकने के लिए इशारा किया। इसके बाद भी उसने गति कम नहीं की तो सिपाही सामने आया। वह कार से उतरा और सिपाही के साथ मारपीट की। इसके बाद भागने के चक्कर में कार स्टार्ट की और भाग निकला। उसने सिपाही को कुचलने की कोशिश की।
पीछे हटने से बच गया सिपाही बाल बाल
सिपाही पीछे हटा, जिससे वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद तो पुलिस अधिकारियों को बताया गया। पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई। गाड़ी नंबर से आरोपित की पहचान सुमित यादव पुत्र जसवंत सिंह यादव के रूप में हुई। पुलिस ने देर रात उसे कार सहित पकड़ लिया। देर रात पुलिस अधिकारियों ने एफआइआर के निर्देश दिए। थाटीपुर पुलिस ने आरोपित को पकड़ा, जबकि पड़ाव थाने में एफआइआर दर्ज की गई। आरोपित का आपराधिक रिकार्ड निकाला गया तो उस पर पहले से एक एफआइआर है। शहर के अन्य थानों में भी उसका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
सिपाही को पीटा, साथी बचाने आए तो गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने लगा, वर्दी भी फाड़ी
आरोपित ने सिपाही को पहले अकेला समझकर पीटा। जब अन्य पुलिसकर्मी बचाने आए तो गाड़ी चढ़ाने की काेशिश करने लगा। फिर भाग गया। उसने सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी। राजनीतिक रसूखदार ने बचाने का किया प्रयास, पुलिसकर्मियों को नेता का नातेदार बताकर धमकाया भी: आरोपित खुद को एक नेता का नातेदार बताकर पुलिसकर्मियों पर हावी होने लगा। शहर के एक राजनीतिक रसूखदार ने बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन घटना बीच चौराहे पर हुई थी इसलिए सभी पीछे हट गए।