सूरजपुर में डबल मर्डर: प्रधान आरक्षक की पत्नी-बेटी की बेरहमी से हत्या
महगवां में घर में घुसकर वारदात, शव सड़क किनारे गड्ढे में मिले; स्थानीयों में आक्रोश

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार देर रात दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। अज्ञात हमलावरों ने प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहनाज (35) और उनकी बेटी आलिया (11) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वारदात उस समय हुई, जब महगवां स्थित किराए के मकान में महिला और बच्ची अकेली थीं।
मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावर घर में जबरन घुसे और दोनों की हत्या करने के बाद शवों को चार किलोमीटर दूर पीढ़ा ग्राम के पास सड़क किनारे गड्ढे में फेंककर फरार हो गए। सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है और लोगों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश में कई टीमें तैनात की गई हैं।
सूरजपुर पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे पारिवारिक या आपसी रंजिश के एंगल की भी जांच की जा रही है।