ChhattisgarhPolitics
पूर्व सीएम रमन सिंह और सुपर सीएम अमन सिंह नहीं चाहते थे कि बघेल मुख्यमंत्री बने…?
*राजकुमार सोनी
Welcome to CRIME TIME .... News That Value...
*राजकुमार सोनी


यह उनकी प्राथमिकता का सबसे पहला और बड़ा काम भी है, लेकिन इस काम के साथ ही उन्होंने झीरम कांड की जांच की घोषणा कर शहीद परिवारों की आत्मा को ठंडक देनी है। केवल शहीद परिवार ही नहीं प्रदेश की जनता भी इस जघन्य हत्याकांड से पर्दा उठते हुए देखना चाहती है। प्रारंभ से ही बघेल इसे राजनीतिक साजिश करार देते रहे हैं। इस कांड में भारतीय पुलिस सेवा के कई बड़े अफसरों की संलिप्तता को लेकर सवाल उठते रहे हैं। इस कांड से कुहांसा काफी पहले छंट गया होता अगर रमन सिंह की सरकार सीबीआई जांच के लिए तैयार हो जाती। सरकार ने मामले में लीपा-पोती की तो संदेह बढ़ता चला गया। इसके अलावा नान घोटाले में मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह और उनकी पत्नी का नाम उछला है तो पनामा पेपर में उनके बेटे अभिषेक सिंह का। भले ही पूर्व सरकार कोर्ट से कई मामलों में क्लीन चिट जैसी स्थिति लेकर बैठी हुई है। सुपर सीएम अमन सिंह की लंबे समय से नियुक्ति और अगुस्ता हेलिकाप्टर की खरीदी का मामला भी कुछ इसी तरह का है। कानून के जानकारों का कहना है कि नए तथ्यों के सामने आने के बाद सरकार चाहे तो मामला रि-ओपन हो सकता है। इस देश ने जेसिका लाल मर्डर केस में ऐसा होते देखा है।
You cannot copy content of this page