जब किसी ट्रक के हॉर्न से “मैं जट यमला पगला दीवाना” सुनकर लोग झूम उठे और कहे “एक बार और” तो…
ट्रक के तेज हॉर्न सुनकर हरकोई परेशान हो जाता है, लेकिन एक ट्रक ड्राइवर के हॉर्न बजाने के अंदाज को देख आप बोल उठेंगे; वाह उस्ताद, एक बार और…
जी हाँ, भोपाल शहर के एक ट्रक ड्राइवर के हॉर्न बजाने के अंदाज को देखकर आपके जुबान से बेेेशक यही बोल निकलेंगे।
बताया जा रहा है कि ट्रक शहर के फतेहगढ़ इलाके में ट्रैफिक की वजह से फंस गया था। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और देखते ही देखते ये वीडियो पूरे देश में वायरल हो गया। इसके बाद ऐसे ट्रक हॉर्न को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स सामने आने लगे। कुछ लोगों ने कहा कि ‘शादी में डांस के लिए डीजे को बुलाने की जरूरत ही नहीं है अब इस ट्रक को ही बुलाएंगे।’ कुछ लोगों ने एक्टर धर्मेंद्र का नाम लेकर लिखा है कि ‘सर आपका गाना अभी भी रॉकिंग हैं। लोगों ने आपका गाना सुनने के लिए ट्रक को ही रोक दिया, आज भी आपके दीवाने कम नहीं हैं।’ गौरतलब है कि एक्टर धर्मेंद्र पर यह गाना प्रतिज्ञा फिल्म में फिल्माया गया था। इसके बाद उन्होंने इसी गाने के नाम पर फिल्म यमला, पगला दीवाना बनाई थी।
*साभार : नई दुनिया।