पुलिस लाइन में सेंध, निरीक्षक की साइकिल ले गए चोर
गंगा अपार्टमेंट में निरीक्षक अजय गंधर्व रहते हैं। उन्होंने करीब दो माह पहले ही साइकिल खरीदी है। साइकिल पार्किंग में रखी हुई थी। यह साइकिल बीती रात चोरी हो गई। जब साइकिल गायब देखी तब पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में एएफआईआर दर्ज की है, लेकिन चोर का अभी तक सुराग नहीं लगा।
HIGHLIGHTS
-
- पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, लेकिन चोर का सुराग नहीं
- दो महीने पहले खरीदी थी निरीक्षक ने साइकिल
- अपार्टमेंट की पार्किंग में रखी थी साइकिल जहां से हुई चोरी
ग्वालियर। बहोड़ापुर स्थित पुलिस लाइन में बने गंगा अपार्टमेंट से चोर निरीक्षक की साइकिल ही चोरी कर ले गए। अंदाजा लगाया जा सकता है, चोरों के हौंसले कितने बुलंद हैं। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है, चोरों का पता नहीं लग सका है।
गंगा अपार्टमेंट में निरीक्षक अजय गंधर्व रहते हैं। उन्होंने करीब दो माह पहले ही साइकिल खरीदी है। साइकिल पार्किंग में रखी हुई थी। यह साइकिल बीती रात चोरी हो गई। जब साइकिल गायब देखी तब पुलिस को सूचना दी।
महिला को कागज की गड्डी थमाकर फिर गहने उतरवा ले गए ठग
कागज की गड्डी नोट बताकर ठगी की घटना फिर सामने आई है। इस बार छप्परवाला पुल की रहने वाली मुन्नी पाल को निशाना बनाया है। मुन्नी अपने घर से बाजार के लिए निकली थीं। वह कुछ दूरी पर ही पहुंची थी, तभी उनके पास एक किशोर आया। उसने यह कहकर 10 रुपये मांगे कि उसके मालिक ने काम से निकाल दिया है। महिला रुपये देने लगी, तभी एक युवक व एक युवती आए।
इन्होंने पता पूछा और अचानक एक रूमाल थमाकर कहा कि इसमें रुपये रखे हैं। उनके पास इसलिए रखे हैं, जिससे चोरी न हो जाएं। महिला से गहने उतरवा लिए। महिला को इस तरह बातों में उलझाया, दोनों जो कहते गए, वह करती गई। गहने उतरवाकर रूमाल थमाया और निकल गए। जब महिला ने रूमाल खोला तो उसमें नोट की नहीं बल्कि कागज की गड्डी निकली।
डेंगू की रोकथाम के लिए वार्डवार टीम
डेंगू रोकथाम और लार्वा सर्वे के लिए शहरी क्षेत्र में वार्ड वार टीमों का गठन किया गया। यह टीम शहर के 66 वार्डों में पहुंचकर आमजन को जागरूक करने के साथ लार्वा सर्वे करेंगी। वहीं नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा जिनके घर लार्वा मिलेगा उनसे चालान की कार्यवाही कर राशि वसूली जाएगी। दलों में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के कर्मचारियों को रखा गया है।
साथ ही रिपोर्टिग के लिए भी कर्मचारियों की दल में ड्यूटी रहेगी। मानीटरिंग के लिए संबंधित वार्ड के चिकित्सा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन टीमों के कार्य का निरीक्षण करेंगे।