Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Crime

पचधारी नहाने गए किशोर की लाश 48 घंटे बाद देवानंद के पीछे मिली

दो दिन पहले दोपहर को बूढ़ी माई मंदिर दरोगापारा रहवासी तीन दोस्तों के साथ पचधारी उफनते केलो नदी नहाने गए 17 वर्षीय किशोर पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया था, जिसकी लाश आज केलो नदी आरती घाट के आगे देवानंद धर्मशाला के पीछे नगर सेना एसडीआरएफ टीम ने बरामद की हैं। ये भी पढ़े एमएसपी प्लांट में मंगलवार की रात एक मजदूर की दर्दनाक मौत ...

HIGHLIGHTS

  1. 17 वर्षीय किशोर पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया था
  2. देर शाम तक रेस्कयू चलने के बाद भी उसका कुछ पता नही चल पाया
  3. सुबह 8 बजे के करीब देवानंद धर्मशाला के पीछे केलो नदी से बरामद

रायगढ़। सोमवार दोपहर में दरोगा पारा में रहने वाले पप्पू चौहान पिता प्रकाश चौहान उम्र 17 साल अपने तीन दोस्तो के साथ नहाने गया था। लगातार बारिश तथा बांध का जलस्तर बढ़ने से केलो बांध के गेट को ख़ोला गया था। इस दौरान नहाने में मशगूल किशोर पानी के तेज बहाव में आकर शाम करीब 5 बजे बह गया।

इस घटना के बाद उसके दोस्तों ने डरे सहमे अपने स्तर में खोजबीन किए किंतु किशोर का कुछ पता नही चला। तत्पश्चात तीनों युवक रात में घर आ गए। देर रात तक घर नही आने पर फिक्रमंद स्वजन उसकी खोजबीन किए। तब उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। ऐसे में स्वजन रात को मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात करने के गए, जहां मंत्री ने एसपी तथा अन्य जिम्मेदार अधिकारी वर्ग को पप्पू की खोजबीन करने का निर्देश दिए। वहीं मंगलवार सुबह 5 बजे से गोताखोर के 12 सदस्यों दो बोट में खोजबीन में जुट गए, पचधारी से कायाघाट रपटा पुलिया तक खोजबीन की गई।देर शाम तक रेस्कयू चलने के बाद भी उसका कुछ पता नही चल पाया। इस दौरान वित्त मंत्री तथा एसपी स्वयं घटनास्थल पहुंचे। रेस्कयू दल को दिशा निर्देश देते रहे। लेकिन अंधेरा होने के चलते कोई सफलता नही मिली। ऐसे में बारिश थमते ही केलो बांध के गेट को जल स्तर को सामान्य करने के लिए बंद कराया गया। इस बीच बुधवार से ही रेक्सयू अभियान गोताखोरों की टीम ने चलाया। जहां सुबह 8 बजे के करीब देवानंद धर्मशाला के पीछे केलो नदी से बरामद किया गया है। फिलहाल रेस्क्यू टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। जिला अस्पताल में बड़ी संख्या स्वजन तथा मोहल्ले वासी उपस्थित है।
एमएसपी प्लांट में मंगलवार की रात एक मजदूर की दर्दनाक मौत

 रायगढ़। एसएमएस यूनिट में लोहे का गर्म लावा गिरने से एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र जामगांव मे स्थित एमएसपी प्लांट में बीती रात साढ़े 11 के आसपास एक ठेका श्रमिक एसएमएस यूनिट में क्रेन से गला हुआ लोहा ले जा रहा था, लोहा ले जाते समय गर्म लावा में गिरने से मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर श्रमिकों की भारी भीड़ जुट गई। बताया जा रहा हादसे में जिस श्रमिक की मौत हुई है वह बिहार का रहने वाला था। फिलहाल रात से चक्रधर नगर पुलिस टीम प्लांट में मौजूद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page