मानव तस्करी गैंग: बच्चों का सौदा करने जयपुर ग्राहक तलाश रहा था सत्यनारायण
मानव तस्करी की इंटरस्टेट गैंग अभी पुलिस रिमांड पर है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, लेकिन यह लोग फिलहाल घुमा रहे हैं। इनसे और वारदातों के बारे में पूछताछ की तो गोलमोल जवाब दिया। फिर जयपुर जाने के बारे में पूछा तो सत्यनारायण बोला- बच्चों को बेचने के लिए ग्राहक तलाशने गया था। मैनपुरी और भिंड में तो छिपाकर रखा था।
HIGHLIGHTS
- आरोपित बोला- मैनपुरी और भिंड में छिपाकर रखा
- आरोपित दे रहे हैं पुलिस को गोलमोल जवाब
- पुलिस खंगाल रही है आरोपितों की काल डिटेल
ग्वालियर। मानव तस्करी की इंटरस्टेट गैंग अभी पुलिस रिमांड पर है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, लेकिन यह लोग फिलहाल घुमा रहे हैं। इनसे और वारदातों के बारे में पूछताछ की तो गोलमोल जवाब दिया। फिर जयपुर जाने के बारे में पूछा तो सत्यनारायण बोला- बच्चों को बेचने के लिए ग्राहक तलाशने गया था। मैनपुरी और भिंड में तो छिपाकर रखा था। अब पुलिस तकनीकि साक्ष्यों का विश्लेषण कर भी आगे बढ़ रही है। इसमें काल डिटेल रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।
मुरार से सरोज वंशकार के तीन वर्षीय बेटे और 15 दिन की बेटी का अपहरण कर ले गए दंपती सत्यनाराण जाटव व नीलम जाटव सहित शालू किन्नर, पूजा शर्मा और दीपक वाल्मीक को पकड़ा था। बच्चा उप्र के मैनपुरी में करहल और बच्ची भिंड से बरामद हुई थी। बच्चा शालू किन्नर के पास मिला था। पुलिस को आशंका है- छोटे बच्चों को किन्नर बनाने के लिए यहां बेचा गया था, लेकिन यह लोग इससे इनकार कर रहे हैं। सत्यनारायण और उसके साथियों का कहना है- मैनपुरी, भिंड में छिपाया था। सौदा तो राजस्थान के जयपुर में करना था। यहां बच्चों को बेचने के लिए दंपती तलाशने गए थे। इससे पहले ही पकड़े गए।
पति की पीट-पीटकर हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार
- मुरार के बड़ागांव क्षेत्र में दलवीर सिंह की पीट-पीटकर हत्या करने वाली उसकी पत्नी सुनीता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुनीता का बेटा राज दो दिन पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। सुनीता पुलिस को चकमा दे रही थी। इन लोगों ने पुश्तैनी जमीन नाम करने के लिए दलवीर की हत्या कर डाली।
- 20 अगस्त को सुनीता और राज ने दलवीर की आटो में पहले आग लगाई। जब वह भागकर घर के बाहर आया तो पीट-पीटकर उसकी हत्या कर डाली। राज तो दो दिन पहले ही पकड़ा गया था। उसकी मां को मुरार पुलिस ने बिजौली से गिरफ्तार कर लिया।