दिनदहाड़े 4.75 लाख चुराने वाले बदमाशों का दक्षिण भारत से कनेक्शन
मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक कियोस्क संचालक के 4.75 लाख रुपये से भरा बैग दिनदहाड़े पार करने वाले शातिर चोरों का सुराग 14 दिन बाद भी नहीं लग सका है। पुलिस का आरोपितों तक पहुंचना ही सबसे बड़ी चुनौती बन रहा है। पुलिस बोली-लगातार छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
HIGHLIGHTS
- पुलिस का आरोपितों तक पहुंचना ही सबसे बड़ी चुनौती।
- अंजाम देने वाले चोर दक्षिण भारत में सक्रिय गैंग से जुड़े।
- आरोपितों को पकड़ने के लिए पसीना बहा रही है पुलिस।
बालाघाट (Balaghat Crime)। मध्य प्रदेश के बालाघाट में 4.75 लाख रुपये से भरा बैग लेने वाले अभी भी पुलिस के हाथ से दूर है हैं। पुलिस का आरोपितों तक पहुंचना ही सबसे बड़ी चुनौती बन रहा है। हालांकि, पुलिस ने अब तक की छानबीन में आरोपितों का दक्षिण भारत से कनेक्शन बताया है।
अंजाम देने वाले चोर दक्षिण भारत में सक्रिय गैंग से जुड़े हैं
नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारियों के आधार पर ये कहा जा सकता है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर दक्षिण भारत में सक्रिय गैंग से जुड़े हैं। जानकारी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में आरोपितों के चेहरे स्पष्ट नजर आ रहे हैं।
आरोपितों को पकड़ने के लिए काफी पसीना बहा रही पुलिस
25 जुलाई को हुई इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम को पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया रवाना किया गया था, जहां पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली। इसके बाद अब तक की जांच में आरोपितों का दक्षिण भारत की गैंग से कनेक्शन सामने आया है, लेकिन आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ रहा है।
25 जुलाई की सुबह बैंक से चार लाख 35 हजार निकाले थे
कियोस्क संचालक ज्ञानेश्वर पिता रूपलाल राहंगडाले ने 25 जुलाई की सुबह अपने कियोस्क के लिए बैंक से चार लाख 35 हजार रुपये निकाले थे। कियोस्क पहुंचने से पहले ज्ञानेश्वर नवेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बगदरा स्थित एक होटल नाश्ता करने पहुंचे। नगद राशि एक थैले में थी।
होटल में ध्यान कुछ सेकंड के लिए पैसों से भरे बैग से हट गया
होटल में नाश्ता करते समय ज्ञानेश्वर का ध्यान कुछ सेकंड के लिए पैसों से भरे बैग से हट गया। इतने में एक अज्ञात व्यक्ति ने पलक झपकते ही बैग पार कर दिया। ज्ञानेश्वर की शिकायत पर नवेगांव पुलिस ने अपराध दर्ज कर कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त रूप से आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किया।