Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

ChhattisgarhUncategorized

तहसील गुरुर के राजस्व विभाग के कर्णधारों के कारनामे

चुनाव ड्यूटी के दौरान गुरुर पटवारियों का जाम छलकाते वीडियो हुआ वायरल।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अभी सर पर है, इधर सारा प्रशासनिक अमला चुनाव की व्यस्तता में कदमताल करते नजर आ रहा है और यहां बालोद जिला के गुरुर विकासखंड के राजस्व विभाग के अहम कड़ी माने जाने वाले कुछ पटवारी जिनकी भी ड्यूटी चुनावी कार्य में लगा हुआ है, शराबखोरी में मगन दिखाई दे रहे हैं।

गुरुर (बालोद) hct : जिला के गुरुर तहसील अंतर्गत राजस्व विभाग में पदस्थ पटवारियों के पौ बारह हुए जा रहे हैं। यह कोई पहला मौका नहीं कि तहसील गुरुर के पटवारियों के करतूतें उजागर हुई हो। इसके पहले भी किसी पटवारी पर रिश्वत लेने की बात सामने आई है तो किसी पटवारी का खुलेआम रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है।

बद से बदनामी के गढ़ में तब्दील : गुरुर तहसील

कभी रिश्वत मामला तो कभी गमले में गांजा के पौधा रोपड़ का मामला और तो और रिश्वतखोरी की हद को पार करते हुए गुरुर के पटवारी पोषण गंगासागर का रिश्वत के गंगा में डुबकी लगाते वायरल वीडियो ने तो गुरुर के गुरुर को ही मिट्टी में मिला दिया।

राजस्व अमले के कर्णधारों का नया कारनामा

एक ताजा मामले को लेकर जो वीडियो सामने आया है उससे तो रही सही कसर भी पूरी होते नजर आ रही है। एक ओर जहां अधिकारी और कर्मचारी सब चुनाव की तैयारी में व्यस्त है जिसके चलते सरकारी कामकाज ढप पड़े हुए है, वहीं राजस्व अमले की मजबूत कड़ी समझे जाने वाले कुछ पटवारी अपने ड्यूटी को महत्व न देते हुए शराब के गंगा में गोते लगाते हुए देखे जा रहे है।

अनुविभागीय अधिकारी का है कहना –

मामले में सूचना देने के बाद गुरुर राजस्व विभाग में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी प्राची ठाकुर ने कहा कि सभी पटवारियों का अभी चुनाव ड्यूटी लगा हुआ है, कुछ पटवारियों का जनपद में लगा हुआ है और बाकी पटवारियों का स्ट्रांग रूम कॉलेज में होना बताया। उन्होंने आगे कहा कि अगर इस तरह की लापरवाही पाई जाती है तो ऐसे कर्मचारियों के ऊपर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

whatsapp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page