ChhattisgarhCorruption
“कौशल विकास के नाम पर धांधली” बनेगी जांच कमेटी, कांग्रेसी कर रहे है जमकर विरोध।

गरियाबंद। जिले में कौशल विकास के नाम पर किये गये भ्रष्टाचार को लेकर युवा कांग्रेसी अब जमकर विरोध कर रहे हैं। इस संबध में स्थानीय कांग्रेस नेता सफीक खान, असंगठित कामगार मजदुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी, मैनपुर के कमार नेता पीलेश्वर सोरी आदि ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री रुद्र गुरु से शिकायत की है। सुरेश मानिकपुरी के अनुसार असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे से भी मिलकर इस मामले मे विस्तृत चर्चा की गई है।

बीजेपी शासन काल मे नियमो, मापदंडो कॊ दरकिनार कर आदिम जाति विकास परियोजना गरियाबन्द के अंतर्गत जनपद पंचायत छुरा, मैनपुर, गरियाबन्द सीईओ ने एक तरफा कार्य आदेश जारी किया हैै। कौशल विकास कार्यालय संदेह कें दायरे मे है गरियाबन्द स्थित कौशल विकास विभाग मे पदस्थ कर्मचारियो के बीजेपी समर्थित नेताओ के संबंध औऱ मिलीभगत साथ कार्यो मे हिस्सेदारी की बू आ रही है। कार्यालयीन स्टाफ वर्षो से एक हीं जगह पदस्थ हैं औऱ जिले मे विगत वर्षो से कई बाहर के लोगों का वीटीपी पंजीयन कर जमकर काम किया गया है। जिले से बाहरी लोगों कॊ जिले मे वीटीपी पंजीयन करना भ्रष्टाचार कीं संलिप्तता की ओर इशारा करता है।


