ChhattisgarhCorruption
गंगासागर तालाब में रौनकता में दाग ! भ्र्ष्टाचार और कमीशनखोरी का आरोप।
एक बोट ने छोड़ा गंगासागर का पानी, पांच महीनें में ही थमने लगी सांसे, होने लगे बीमार…!
गंगासागर तालाब में पांच माह पहले ही उतारे गए थे चार सीटर और दो सीटर बोट
बोट की कीमत और संख्या को लेकर छुपाई जा रही जानकारियां,
भ्र्ष्टाचार और कमीशनखोरी का आरोप।
संबंधित शाखा कह रही लेखापाल के पास बोट की फाइल, लेखापाल फाइल होने से कर रहा इंकार
वार्षिक अनुरक्षण अनुबंध का अता पता नही, मरम्मत संधारण के नाम पर हो सकता है बड़ा खेल…
*हेमंत साहू
बालोद। शहर के ऐतिहासिक गंगासागर तालाब में रौनकता लाने आज से लगभग 4 माह पहले बोटिंग की सुविधा शुरू की गई थी। सालों इंतजार के बाद गंगासागर तालाब में बोटिंग का आनंद मिलेगा ऐसे बड़े बड़े दावों के बीच जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में पैडल बोट उतारें गयें थे। लेकिन पानी मे उतरने के चार महीनों में ही एक पैडल बोट ने गंगासागर का पानी छोड़ दिया है। खराब हुवा पैडल बोट फिलहाल गंगासागर तालाब की शोभा बिगाड़ रहा है।
ज्ञात हो कि, गत वर्ष दिसंबर माह में टेंडर जारी कर अध्यक्ष निधि से 4.95 लाख रुपये की लागत से गंगासागर तालाब के लिए दो सीटर व चार सीटर एफआरपी पैडल बोट खरीदे गए थे।






