Crime
Lalu Yadav: तो लालू यादव फिर जाएंगे जेल? RJD सुप्रीमो पर मुकदमा चलाने की CBI को मिली मंजूरी
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की भविष्य में मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI को केस चलाने की मंजूरी दी है। जिसके बाद माना जा रहा है कि पूर्व रेलमंत्री की मुश्किलें बढ़ना तय है। इस मामले में लालू के अलावा उनके परिवार पर के कुछ लोगों पर भी आरोप है।

HIGHLIGHTS
- राजद के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम की बढ़ी मुश्किलें।
- पूर्व CM पर केस चलाने की CBI को मिल गई मंजूरी।
नई दिल्ली। नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले ( land for job scam case) में सीबीआई ने राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश की अदालत को बताया कि उसको भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए संबंधित अधिकारियों से अपेक्षित मंजूरी प्राप्त कर ली है।
सीबीआई ने विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने के समक्ष मंजूरी पत्र दाखिल किया। जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि मामले में करीब 30 अन्य आरोपित हैं जिनके लिए अभियोजन मंजूरी का इंतजार है। सीबीआई ने अदालत से अनुरोध किया कि उसे अपेक्षित दस्तावेज प्राप्त करने के लिए 15 दिन का समय और दिया जाए।