• About WordPress
    • WordPress.org
    • Documentation
    • Support
    • Feedback
  • Log In
Skip to content
Friday, August 19
  • Home
  • Editorial
  • International
  • National
  • Chhattisgarh
  • Crime
  • Politics
  • communique
  • Harassment
  • About us / Contact us
  • Privacy Policy
  • Activity
  • Members
  • Checkout
  • Order Confirmation
  • Order Failed

आपराधिक घटनाओं एवं समसामयिक विषयों पर आधारित समाचार पत्र/पोर्टल

आपराधिक घटनाओं एवं समसामयिक विषयों पर आधारित समाचार पत्र/पोर्टल

  • Home
  • Editorial
  • International
  • National
  • Chhattisgarh
  • Crime
  • Politics
  • communique
  • Harassment
  • About us / Contact us
  • Privacy Policy
  • Activity
  • Members
  • Checkout
  • Order Confirmation
  • Order Failed
  • Home
  • Editorial
  • International
  • National
  • Chhattisgarh
  • Crime
  • Politics
  • communique
  • Harassment
  • About us / Contact us
  • Privacy Policy
  • Activity
  • Members
  • Checkout
  • Order Confirmation
  • Order Failed
Trending Now
  • अमानत में खयानत , 02 राईस मिलों के विरूद्ध छापामार कार्यवाही
  • Hit & Run : मंत्री जयसिंह अग्रवाल की गाड़ी ने दो युवकों को रौंदा एक की मौके पर मौत।
  • Encounter : एसिड अटैक गैंग के दो आरोपी मुठभेड़ में पकडे गए।
  • पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा के लिए जल्द होगी पहल : बघेल।
  • 24 घंटे की मूसलाधार बारिश : बडे बांधों से छोड़ा जा रहा है पानी
  • देख रहा है ना बिनोद, सब कुछ साफ़ है फिर भी जांच-जांच का खेल कर लीपा -पोती की तैयारी है।
Home>>Chhattisgarh>>आबकारी बाबू ने किया जमकर भ्रष्टाचार, कई अधिकारी शामिल। 9 साल में 11 करोड़ की कमाई…! PMO ने मांगी रिपोर्ट।
ChhattisgarhCorruption

आबकारी बाबू ने किया जमकर भ्रष्टाचार, कई अधिकारी शामिल। 9 साल में 11 करोड़ की कमाई…! PMO ने मांगी रिपोर्ट।

Dinesh Soni
July 20, 20190

विधानसभा में धरम लाल ने भाषण में उल्लेख किया आबकारी विभाग बदलापुर के चपेट में

३६ गढ़ प्रदेश में विगत 15 साल के भाजपा के कार्यकाल में रमन सरकार ने जिन नामी-गिरामी भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों को लूप लाइन में डाल रखा था, तख़्त बदलते ही भूपेश सरकार में उन्हीं लोगो को सर आँखों पर बैठाने की क्रिया जोरों पर जारी है। 15 बरस से भूखी-नंगी सरकार के सामने अब छप्पन भोग लगी हुई है और “राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट” के तर्ज पर गली के टुचभैय्ये से लेकर मंत्री-विधायक तक अपनी कोठी भरने में मशगूल हो चुके है। शुरुआत बस्तर से हुई, यहाँ पदस्थ एक आताताई पुलिस अधिकारी जिसे रमन सिंह ने अपने सफ़ेदी में लगे दाग को छिपाने की फ़िराक में बतौर सजा पीएचक्यू में उसे अधिकार विहीन बैठा दिया था; भूपेश ने सत्ता सम्हालते ही सबसे पहले उसे ईओडब्लू का प्रमुख पदभार सौंपकर लोगो में यह सन्देश देने का प्रयास किया कि वे “कांटा से कांटा” निकालने की जुगत में है ! खैर यह तो भूपेश ही जाने कि कांटा निकला कि नहीं लेकिन इतना जरूर है कि; जिस कांटा से वह कांटा निकालना चाह रहे थे, वह कांटा अब पूरी तरह से उन्ही के पैर में घुस चूका है।

दूसरा आबकारी विभाग में आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे एक बाबू जिसके खिलाफ उसके ही विभाग के एक अधिकारी ने भ्रष्टाचार की शिकायत 17 अगस्त 2017 में प्रधानमंत्री के वेबपोर्टल के माध्यम से किया गया था, जिसकी गंभीरता को देखते हुए पीएमओ कार्यालय ने शिकायत पत्र के साथ एक पत्र जिला कलेक्टर को भेजा है, जिसमे यह उल्लेखित है कि सात दिन के अन्दर आबकारी बाबू दिनेश दुबे के खिलाफ आरोपों की जांच रिपोर्ट को पीएमओं को भेजा जाए।
आपको बता दें कि दिनेश दुबे ने शराब माफियों के साथ सांठ-गांठ कर शासन को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया है और अवैध रूप से कमाई संपत्ति से तकरीबन 11 करोड़ रूपए से अधिक की चल अचल सम्पत्ति अर्जित किया है।
बताते चलें कि तात्कालीन समय बिलासपुर आबकारी विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड तीन बाबू दिनेश दुबे के खिलाफ किसी पीसी अग्रवाल ने 12 अगस्त 2017 को प्रधानमंत्री कार्यालय मे आनलाइन भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया कि आबकारी बाबू दिनेश दुबे शराब ठेकेदारों, निर्माताओं से साठगांठ कर मात्र 9 साल में 11 करोड़ से अधिक राशि का आसामी बन गया है। मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय ने रायपुर स्थित मुख्य आबकारी कार्यालय को पत्र लिखकर जांच का आदेश दिया था। जांच अधिकारी बिलासपुर वेदराम लहरे जिला आबकारी अधिकारी उड़नदस्ता ने 13 जून 2019 को रिपोर्ट आबकारी आयुक्त रायपुर को सौंप दिया है।

दिनेश दुबे पर लगाए गए आरोप और जांच बिन्दु

दिनेश दुबे के खिलाफ प्रधानमंत्री कार्यालय को आन लाइन 17 अगस्त 2017 में की गयी शिकायत भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। शिकायत में बताया है कि दिनेश दुबे ने दस साल का वेतन अपने खाते से नहीं निकाला है। उसका खाता क्रमांक 10597779727 एसबीआई शाखा सरकण्डा (बिलासपुर) में है। दिनेश ने तीन नए मकान करीब तीन करोड़ से अधिक रूपयो से तैयार किया है। सभी मकान व्हीआईपी लोकेसन में है। जमीन बेशकीमती हैं। इसके अलावा रहने के लिए अलग से मकान बनवाया है।
दिनेश ने तीन महीनों में शासकीय दुकानों से दो करोड़ की वसूली की है। पत्नी मीनाक्षी, बेटी अदिति और पुत्र आदित्य दुबे का खाता एसबीआई कलेक्टोरेट ब्रांच में है। मीनाक्षी का खाता क्रमांक 20271235706 है। हर महीने पन्द्रह हजार रूपए जमा करता है। आदित्य दुबे का खाता क्रमांक 3372210721 और बेटी अदिति का खाता क्रमांक 33722909432 है। दोनों खाते में दिनेश दुबे हर महीने पांच पांच हजार रूपए जमा करता है।
शिकायत में बताया गया है कि नवम्बर दिसम्बर 2016 नोटबंदी के दौरान दिनेश दुबे ने कार्यालय में पदस्थ भृत्यों के खाते में पांच पाच लाख रूपए जमा कराया। इसके बाद कमीशन देकर रूपया निकलवा भी लिया। साल 2015-16 में एफएल 3 बार लायसेंस को फर्जी परमिट देकर लाखों रूपए कमाए। शासन को करोड़ों रूपयों का नुकसान पहुंचाया। दिनेश ने शराब ढुलाई में 45 लाख रूपए नहींं मिलने पर ट्रांसपोर्टर का ठेका निरस्त करवा दिया। इसके बाद अपने चहेते को ठेका दिलाने के एवज में पांच लाख रूपए रिश्वत लिया। टांसपोर्ट बिल पर बीस प्रतिशत कमीशन भी लिया। दुबे ने फर्जी तरीके से स्टेशनरी और फर्नीचर बिल बनाकर हर महीने लाखों रूपए का वारा न्यारा किया है। ठेकेदारों के पंडों की तरह धनंजय गोस्वामी और भाजपा के छोटे नेताओं के साथ मिलकर सरकारी वाहनों में वसूली करता है। दस प्रतिशत कमीशन देने के नाम पर जिले के 71 दुकानों में अवैध तरीके से अहाता चलाकर हर महीने चार से पांच लाख रूपयों की वसूली करता है।
शिकायत के अनुसार दिनेश दुबे नोटबंदी के दौरान कार्यालय के भृत्य गणेशराम महार, महेश राम यादव, नरेश कुमार सोमावार,,हीरालाल छात्रे और संतोष कुमार के खाते में पांच पांच लाख रूपया डाला। बाद में कमीशन छोड़कर रूपए निकाल लिए। शिकायतकर्ता ने सभी लोगों का खाता क्रमांक भी दिया है। शिकायत में इस बात का भी जिक्र है कि दिनेश दुबे ने मिलन चौक में 80 की लाख की लगात से मकान बनवाया है। 36 माल के पीछे मकान बनाने में एक करोड से अधिक रूपए खर्च किए हैं। भारतीय नगर में शीला टॉवर के पास एक करोड़ की लागत से बंगला बनवाया है। लायसेंस दिलाने के नाम पर लाखों रूपयों का कमीशन खाता है। अपने आलाधिकारियों को भी खिलाता है।

जांच के बाद पेश हुआ रिपोर्ट

प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे पत्र और राज्य शासन के आदेश पर वेदराम लहरे जिला आबकारी अधिकारी संभागीय उडनदस्ता को जांच का जिम्मा दिया गया। 13 जून 2019 को जांच अधिकारी ने रिपोर्ट आयुक्त रायपुर के हवाले कर दिया गया है। रिपोर्ट में दिनेश दुबे के परिजनों खासकर बेटा-बेटी और पत्नी के खाते से जुड़ी सभी जानकारियों को छाया प्रति के साथ पेश किया गया है। रिपोर्ट में दिनेश दुबे ने कब और कितना रूपया सभी खातों में डाला गया है सभी जानकारी को स्प्ष्ट किया गया है। नोटबंदी के दौरान पांचो भृत्यों के खाते में डाली गयी रकम की शिकायत को सही बताया गया है। रिपोर्ट में जानकारी दी गयी है कि किस किस तारीख को रूपये डाले और निकाले गए हैं। जांंच के दौरान करोड़ों रूपए की लागत से बनाए गए मकानों की शिकायत को भी पुख्ता होना बताया गया है। जांच अधिकारी ने खाता का स्टेटमेन्ट भी शासन के हवाले किया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि दिनेश दुबे ने नोटबंदी के दौरान और इसके पहले और बाद में परिजनों के खाते में हर महीने और शिकायत में बतायी गयी राशि से कहीं ज्यादा मात्रा में रूपया जमा किया है। इसके अलावा दिनेश दुबे के पास बेनामी जमीन भी है।

इस भ्रष्टासुर दिनेश दुबे के काले कारनामे को लेकर धरमलाल कौशिक ने विधानसभा में अपनी बुलंद करते हुए कहा है कि जिसे भाजपा सरकार ने उसके इस वृहद गड़बड़झाला के चलते अपराध नियंत्रक शाखा की कार्रवाई हो रही/गई हो और जिसे जाँच में दोषी करार दे दिया गया हो यह जानते हुए भी भूपेश बघेल की सरकार ने जहाँ उसे बर्खास्त करना चाहिए था को रद्द करते हुए; उसे नियम (जहाँ जून के महीने में तबादला नहीं होता) विरुद्ध जाकर उसका बिलासपुर में तबादला किया गया, इतना ही नहीं उसे पदोन्नति भी प्रदान किया गया ! घोर आश्चर्य यह कि इस भ्रष्ट बाबू दिनेश दुबे के खिलाफ शिकायत के आधार पर सीबीआई जाँच चल रही थी, {शिकायतकर्ता पी सी अग्रवाल उस समय के बिलासपुर जिला आबकारी अधिकारी, जो रिटायर हो गए हैं) को मुख्यालय बुलाये और उनसे लिखवाए कि ये शिकायत उन्होंने नहीं की है, और प्रकरण नस्ती बद्ध कर दिए गया। उक्त जाँच को भी प्रभावित किए जाने की जानकारी स्पष्ट सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है।

Previous Post

निजीकरण के विरोध में 20 जुलाई को विशाल जनांदोलन एवं धरना प्रदर्शन किया जायेगा

Next Post

सावधान: हो जाएं एनएच 153 की खतरनाक मोड़ एवं बिना सुरक्षा वाली पुल आपकी जान न ले ले

Related Articles

ChhattisgarhConcern

संकुल समन्वयक की मनमानी से ग्रामीण हुए नाराज, हटाने की मांग।

Chhattisgarh

Suspended IPS GP Singh requested not to be shifted to Raipur Central Jail !

Chhattisgarh

भद्रा में बाबा साहब अम्बेडकर के प्रतिमा का विधायक के हाथों प्रतिमा का हुआ अनावरण

Chhattisgarh

गौठानो से होगा सामुदायिक लाभ, बनायी गई है योजना।

Chhattisgarh

खुलेआम ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी पर नाम मात्र कार्यवाही

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Donate button (Touch & Pay)

Demo title

Demo description

c tc t
crime timecrime time

Ad space

Demo title

Demo description

c tc t
crime timecrime time

समाचार/पोर्टल "हाइवे क्राइम टाईम" का सञ्चालन राजधानी रायपुर से किया जा रहा है। इस टीम को जांबाज एवं खोजी पत्रकारों का सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त है। "हाईवे क्राइम टाईम" का मुख्य उद्देश्य है कि जनता के बीच ऐसे समाचार पहुँचाया जाय जो समाज एवं राजनीति मे बैठे भ्रष्ट नेता, अफसर, नौकरशाहों का असली चेहरा आम जनता के सामने उजागर करें। हालांकि समाचार पत्रों का अपना एक अलग महत्व है, पत्रकारिता में इसकी एक अलग जगह है। ऐसे समाचार संस्थानों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, उन कठिनाइयों से हमे भी दो-चार होना पड़ता है। दरअसल हमारी सोंच है कि जीवन संघर्ष का नाम है, अतः इससे पलायन सम्भव नहीं। हमारी यह भी कोशिश है कि पत्रकारिता के मिटते मूल्यों के उत्थान के लिए संघर्षरत रहें। अभिव्यक्ति के खतरे उठाते हुए भी मिशन का दामन न छोड़ें। अपने इस प्रयास को सफलतापूर्वक बढ़ाने में हमे आवश्यकता है आपके सहयोग की… कृपया सम्पर्क करें : 8718947100

Donate Button
© 2022 | WordPress Theme Ultra News
  • About us / Contact us
  • Activity
  • Checkout
  • Home
  • Members
  • Order Confirmation
  • Order Failed
  • Privacy Policy
  • Sample Page