Crime
Indore News: चालक शराब पीकर दौड़ा रहा था स्कूली ऑटो रिक्शा, पलटने से बच्चे की मौत
पुलिस के अनुसार बच्चोंको स्कूल से लेकर रवाना हुआ ऑटो रिक्शा अचानक पलट गया। रिक्शा का पहिया निकलने की बात भी सामने आ रही है। रिक्शा चालक के मेडिकल परीक्षण में उसके नशे में होने की पुष्टि भी हो गई। उपचार के दौरान एक बच्चे की इस हादसे में मौत हो गई।
HIGHLIGHTS
- सेंट अर्नाल्ड स्कूल से बच्चों को लेकर निकला था रिक्शा।
- दुर्घटना के बाद ही ऑटो रिक्शा का पहिया निकल गया।
- हादसे के बाद ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया।
इंदौर। निजी स्कूल के बच्चों को लेकर तेज रफ्तार से जा रहा ऑटो रिक्शा पलट गया। इसमें सात बच्चे सवार थे। एक बच्चे की रिक्शा के नीचे दबने के कारण मौत हो गई। चालक चंपालाल उर्फ बच्चू शराब के नशे में धुत था और दोबारा स्कूल आने के कारण रिक्शा तेज दौड़ा रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में चार अन्य बच्चे घायल भी हुए हैं।
तिलकनगर इलाके की घटना
घटना मंगलवार दोपहर करीब पौने दो बजे तिलकनगर की है। आरोपित बच्चू बोकोदिया लालाराम नगर स्थित सेंट अर्नाल्ड स्कूल से बच्चे लेकर रवाना हुआ था। जैसे ही इंदौरी स्वीट्स के सामने पहुंचा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। 16 वर्षीय हर्षित सितौले ऑटो रिक्शा के नीचे दब गया। राहगीर और दुकानदारों ने उसे बाहर तो निकाल लिया, लेकिन उसे लिवर में गहरा घाव हो गया था।चालक शराब पीकर दौड़ा था स्कूली ऑटो रिक्शा, पलटने से स्कूली बच्चे की मौत
निजी अस्पताल में हुई छात्र की मौत
हर्षित के चाचा सतीश उसे साकेत नगर स्थित निजी अस्पताल ले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। हर्षित 11वीं कक्षा में पढ़ता था। उसके पिता संजय सिविल इंजीनियर हैं। बड़ी बहन जाह्नवी आईआईएम की छात्रा है। प्रत्यक्षदर्शी अमन खरे के मुताबिक चालक शराब के नशे में धुत था। वह बच्चों को छोड़कर भागने लगा लेकिन अमन और उसके दोस्त शनि ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
चालक के खिलाफ केस दर्ज
टीआई अजय नायर के मुताबिक चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। अन्य घायल बच्चे खतरे से बाहर हैं। प्राथमिक उपचार के बाद स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसका ऑटो खराब था। वह बड़ी ग्वालटोली में रहने वाले मुनिया का आटो (एमपी 09डीए 1832) मांग कर लाया था। सवा बजे बच्चों की छुट्टी हुई थी । बच्चों को छोड़कर दो बजे पुन: स्कूल पहुंचना था। इसलिए आटो रिक्शा तेज चला रहा था। पलटते ही रिक्शा का पहिया निकल गया। चालक ने कहा- हादसा पहिया निकलने के कारण हुआ है।
अंकल दो बार टकराते बचे, बोला पर अनसुना करते रहे
आटो वाले अंकल के मुंह से बदबू आ रही थी। हर्षित भैया आगे (चालक के पास) बैठे थे। अंकल आटो रिक्शा काफी तेज चला रहे थे। दो बार तो कार वाले से टकराते हुए बचे। हमको डर लग रहा था। दो बार धीरे चलाने के लिए बोला था, लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया। थोड़ी देर बाद तो आटो रिक्शा पलट गया। हर्षित भैया दबे ही रह गए। बाकी बच्चे भी एक`दूसरे के ऊपर गिरे। आइडी कार्ड से नंबर देखकर बचाने आए अंकल ने पापा-मम्मी को लगाया।- जैसा आटो रिक्शा में सवार चौथी की छात्रा अथर्वी सिंह ने नईदुनिया को बताया
थाने में बोला- आर्डर देकर शराब मंगवाई और नशा कर निकला
तिलक नगर पुलिस ने चालक का मेडिकल करवाया तो शराब की पुष्टि हो गई। आरोपित चंपालाल उर्फ बच्चू बोकोदिया निवासी बड़ी ग्वालटोली ने पुलिस को बताया कि दोपहर 12 बजे मोहल्ले में अवैध शराब बेचने वाले एक तस्कर से फोन पर शराब मंगवाई थी। वह नशा करने के बाद ही बच्चों को लेने स्कूल गया था। आठ बच्चों को लेकर रवाना हुआ था। एक बच्चे को उतार चुका था। टीआई के मुताबिक विश्वजीतसिंह(कैलाशपुरी), अथर्वी सिंह परिहार (रुचिता एन्क्लेव), शिवांश सिंह (रुचिता एन्क्लेव), विवान सोनी(श्रीरामनगर) को मामूली चोट आई है।