Chhattisgarh
पंजीयन फार्म जमा करने भटक रहे किसान।

गरियांबद। आदिमजाति सेवा सहकारी समिति परसुली के अधीनस्थ गांवो के किसानों को पंजीयन फार्म जमा करने के लिये भटकना पड़ रहा है , किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि सहकारी समिति परसुली के आपरेटर पंजीयन फार्म लेने से मना कर रहा है। ऑपरेटर का कहना है कि तहसील में जमा करो जबकि तहसील के अधिकारियों का कहना है फार्म समिति में ही जमा होगा। कुल मिलाकर आपरेटर द्वारा किसानो को परेशान किया जा रहा है।

ज्ञात हो की आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित परसुली में धान खरीदी हेतु ग्राम कोदोबतर, सोहगपुर, हरदी, कस, बहेड़ाबुड़ा, घुटकूनवापारा, बारूका के किसानों का पंजीयन किया जाना है, लेकिन आवेदन फार्म किसान को देने के बाद उसे आपरेटर द्वारा जमा नही लिया जा रहा है। इस मामले में तहसीलदार राकेश साहू, नोडल अधिकारी साहू , प्रबंधक भुवन लाल सिन्हा के निर्देश देने के बाद भी आपरेटर भागवत साहू द्वारा किसानों का पंजीयन फार्म जमा नही किया जा रहा है, साथ ही किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
