Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

Big breaking: 20 जिलो के कलेक्टर समेत 50 अधिकारियो के तबादले… किसे कहा मिली जिम्मेदारी… देखिये!!

HCT:रायपुर। इस करोना काल में एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक भूपेश बघेल सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ी फेरबदल की है। जिसमें लगभग 50 से अधिक अधिकारियों का तबादला हुआ है ।तो कई अधिकारियों का विभागो में फेरबदल कर दिया गया।वही छत्तीसगढ़ के 20 जिलों के नए कलेक्टर की नियुक्ति हुई है। अब रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार को जांजगीर-चांपा का कलेक्टर बनाया गया है ।वही भीम सिंह रायगढ़ के नए कलेक्टर होंगे। नगर पालिका निगम आयुक्त को भी बदल कर नए आयुक्त के रूप में आशुतोष पांडे को नियुक्त किया गया है।

ताजातरीन समाचार अप्डेट्स पाने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से 👇👇

https://chat.whatsapp.com/LQbJY44mKNNJRIIb9f4JS9

देखिये किसे कहा मिली जिम्मेदारी

मनोज पिंगुआ- आवासीय आयुक्त, नई दिल्ली

आर प्रसन्ना- सचिव, कौशल विकास, महिला एवं बाल विकास

अलरमेल मंगई डी- सचिव, तकनीकी शिक्षा

संजय अलंग- कमिश्नर, बिलासपुर, सरगुजा कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज

ईमिल लकड़ा- सचिव, लोक आयोग

सी आर प्रसन्ना- कमिश्नर, हेल्थ सर्विसेज

भुवनेश यादव- विशेष सचिव, ग्रामोद्योग

शम्मी आबिदी- संचालक, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति

अवनीश शरण- तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण

रानू साहू- कमिश्नर, वाणिज्य कर

महादेव कावरे- कलेक्टर, जशपुर

अंकित आनंद- सीईओ, नया रायपुर

नीलम नामदेव एक्का- संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा

टोपेश्नवर वर्मा- कलेक्टर, राजनांदगांव

डोमन सिंह, कलेक्टर, गौरेला पेंड्रा मारवाही

हिमशिखर गुप्ता, संचालक, रजिस्ट्रार फर्म्स एवं सोसाइटी

राजेश राणा, संयुक्त सचिव, राज्य योजना आयोग

अभिजीत सिंह- कलेक्टर, नारायणपुर

श्यामला धावड़े, कलेक्टर, बलरामपुर

संजीव कुमार झा- कलेक्टर, सरगुजा

सारांश मित्तर- कलेक्टर, बिलासपुर

यशवंत कुमार- कलेक्टर, जांजगीर

कार्तिकेय गोयल, कलेक्टर, महासमुंद

सर्वेश्वर भूरे, कलेक्टर, दुर्ग

सुनील कुमार जैन, कलेक्टर, बलौदाबाजार

रमेश कुमार शर्मा, कलेक्टर, कबीरधाम

जे पी पाठक, संचालक, भू-अभिलेख

जन्मेजय महोबे, कलेक्टर, बालोद

रितेश कुमार अग्रवाल, कलेक्टर, बीजापुर

जयप्रकाश मौर्य, कलेक्टर, धमतरी

शिखा राजपूत तिवारी, नियंत्रक, नापतौल

रणवीर शर्मा- कलेक्टर, सूरजपुर

दीपक सोनी, कलेक्टर, दंतेवाड़ा

अय्याज तंबोली, कमिश्नर, हाउसिंग बोर्ड, आरडीए

भीम सिंह, कलेक्टर, रायगढ़

पुष्पेंद्र मीणा, कलेक्टर, कोंडागांव

छतर सिंह देहरे, कलेक्टर, गरियाबंद

के डी कुंजाम, सचिव, राजस्व

रजत बंसल, कलेक्टर, बस्तर

नीलेश क्षीरसागर, संचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, राज्य कौशल विकास प्राधिकरण

एसएन राठौर- कलेक्टर, कोरिया,

पी ए एल्मा, कलेक्टर, मुंगेली

जगदीश सोनकर- सीईओ, वाटर मैनेजमेंट

दिव्या मिश्रा- संचालक, महिला एवं बाल विकास

अनिल साहू- एमडी, छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम

महाध्वेशरण- डायरेक्टर, हार्टिकल्चर

राहुल वेंकट- डायरेक्टर, आजीविका मिशन

जयवर्धन- सीईओ, नगर निगम

राहुल देव- जिला पंचायत सीईओ, नारायणपुर

कुंदन कुमार- जिला पंचायत सीईओ, कोरबा

आकाश छिकारा- जिला पंचायत सीईओ सूरजपुर

अश्विनी देवांगन- जिला पंचायत सीईओ, दंतेवाड़ा

फरिया आलम सिद्दीकी- जिला पंचायत सीईओ, बलौदाबाजार

आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ, रायगढ़

प्रकाश सर्वे- एडिशनल कलेक्टर, दुर्ग

गजेंद्र ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ, बिलासपुर

राजेंद्र गुप्ता- ज्वाइंट कलेक्टर, बलौदाबाजार

विभोग अग्रवाल- जीएम, संवाद

प्रेम कुमार पटेल, आयुक्त, जगदलपुर

सच्चिदानंद आलोक, जिला पंचायत सीईओ दुर्ग

अमिताभ जैन- जल संसाधन विभाग

रेणु पिल्ले- चिकित्सा शिक्षा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page