Crime
प्रेम कहानी का दुखद अंतः प्रेमी ने फांसी लगाने का किया नाटक, युवती ने सच मानकर खा लिया जहर, खत्म हुई जिंदगी
शादी की जिद पर अड़े प्रेमी युगल को स्वजन ने फटकारा तो युवक ने फांसी लगाने का नाटक किया। युवक के फांसी लगाने की खबर से आहत युवती ने जहर देकर जान दे दी। पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मृतका के भाई ने युवक और उसके परिवार वालों पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।
रेहड़। थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर में प्रेम प्रसंग में एक युवती की जान चली गई। शादी की जिद पर अड़े प्रेमी युगल को स्वजन ने फटकारा, तो युवक ने फांसी लगाने का नाटक किया। युवक के फांसी लगाने की खबर से आहत हुई युवती ने जहर देकर जान दे दी।
पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मृतका के भाई ने युवक और उसके परिवार वालों पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है। गांव उदयपुर निवासी कृष्णपाल का गांव की 19 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी के जिद पर अड़े थे।