करवा चौथ पर पति की गोली मारकर हत्या…
करवा चौथ की रात पत्नी के साथ चांद देखने की तैयारी कर रहे रविंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

नवगछिया में करवा चौथ की रात पत्नी के साथ चांद देखने की तैयारी कर रहे रविंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने मोटरसाइकिल से आकर रविंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। घटना के बाद से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके में इस वक्त सनसनी का माहौल है।
नवगछिया। पति की लंबी आयु के लिए सोनी देवी रविवार सुबह से ही निर्जला उपवास पर थी। वह चांद देख कर करवा चौथ का व्रत को निस्तारण करते पति के हाथ से पानी पीती, लेकिन इस बीच अपराधियों ने मौका देख रविंद्र को गोली मार कर हत्या कर दी। रविंद्र की सोनी देवी से डेढ़ वर्ष पहले ही शादी हुई थी।
मृतक की पत्नी नेहा और उसकी मामी ने बताया कि रविंद्र ड्राइवर था। रास्ता नहीं देने पर नंदू चौधरी की बेटा लव से हमारे भांजे की हत्या करा दी। सूचना पर एसडीपीओ ओम प्रकाश व थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की।