Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Crime

Indore में ‘सर तन से जुदा’ की धमकी, हैदर से हरिनारायण बने व्यक्ति के घर हमला, जैसे-तैसे बची जान

घटनाक्रम मध्य प्रदेश के इंदौर का है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि सनातन धर्म में वापसी के बाद से मुझे मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं। हरिनारायण ने 27 अप्रैल को खजराना गणेश मंदिर में घर वापसी की थी।

HIGHLIGHTS

  1. सनातन धर्म अपनाने के कारण बवाल करने का आरोप
  2. सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम, जांच में जुटी पुलिस
  3. हमला करने वालों में कुछ युवतियां भी नजर आ रहीं

इंदौर। सनातन धर्म में वापसी करके हैदर से हरिनारायण बने व्यक्ति के घर रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे कुछ लोगों ने धावा बोल दिया। इंदौर स्थित घर पर पथराव करते हुए दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया और गला काटने की धमकी दी। उसने जैसे-तैसे खुद को बचाया।

इसकी शिकायत लेकर वह पुलिस थाना पहुंचे। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। इसमें कुछ युवक-युवतियां पथराव करते हुए घर के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे हैं।

मुस्लिम युवक-युवतियों ने दी धमकी- आज तेरा गला काटकर जाएंगे

  • हरिनारायण ने पुलिस को की शिकायत में बताया कि मैंने सनातन धर्म में घर वापसी की है। रविवार को मुस्लिम युवक-युवती घर के सामने एकत्र हुए और अपशब्द का प्रयोग करते हुए घर के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास करते रहे।
  • कहने लगे कि लोगों की घर वापसी करवा रहा है, हिम्मत है तो घर के बाहर निकल, आज तेरा गला काटकर जाएंगे। उन्होंने नारे लगाए कि गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा…।
  • पीड़ित ने बताया कि घर वापसी करवाने वाले विश्व हिंदू परिषद के संतोष शर्मा को भी जान से मारने की धमकी दी। हरिनारायण ने बताया कि आरोपित जोर-जोर से चिल्लाकर कहने लगे कि तुझे और तेरे परिवार को खत्म कर देंगे।
  • हमारे रसूल के खिलाफ जो जाएगा, हम उसे बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे। पूर्व में भी इस तरह की घटना हो चुकी है। आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह लोग काम कर रहे हैं।

naidunia_image

18 मिनट तक सहमा रहा परिवार

हरिनारायण ने बताया कि यह घटनाक्रम रात में करीब 18 मिनट तक चलता रहा। इस समय मैं, मेरी पत्नी और साढ़े तीन वर्ष की बेटी घर में थे। इस दौरान हम तीनों सहमे रहे। इन्होंने घर में घुसने का भी प्रयास किया, साथ ही मुझे भी बाहर निकलने के लिए उकसाते रहे। जब पुलिस के सायरन की आवाज सुनी तो यह मौके से भाग निकले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page