Chhattisgarh
कलेक्टर जशपुर ने किया आधार पंजीयन लाईसेंस निरस्त जनसामान्य से अवैध उगाही किए जाने का मामला।

जशपुर।
कुनकुरी (जशपुर)। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आधारकार्ड बनाने एवं आधारकार्ड में संशोधन के लिए कुनकुरी के फैजल इमरान द्वारा जनसामान्य से अतिरिक्त शुल्क लिए जाने तथा शासन के निर्देश के बावजूद भी अपने निजी शॉप में बैठकर आधारकार्ड बनाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए उसे जारी यूजरआईडी एवं लाईसेंस को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। इस संबंध में जारी आदेश में कलेक्टर ने इस बात का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि “न्यू फैजल मोबाईल्स, बस स्टैण्ड, कुनकुरी” के संचालक फैजल इमरान को सीएससी के लिए जारी अनुमति को भी समाप्त कर दिया है। भविष्य में इनको किसी भी तरीके का शासकीय परियोजना से संबंधित कार्य नहीं दिया जा सकेगा।
ज्ञातव्य है कि शासन के निर्देशानुसार आधारकार्ड के पंजीयन एवं संशोधन की प्रक्रिया को अनिवार्य रूप शासन द्वारा निर्धारित भवन जैसे तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, नगरपलिका या नगरपंचायत भवन, ग्राम पंचायत भवन में ही किया जाना है। इसी शर्त के आधार पर किसी भी ऑपरेटर को यूजरआईडी एवं कार्य करने की अनुमति दी जाती है। कुनकुरी में फैजल इमरान को भी इसी शर्त के आधार पर अनुमति दी गई थी और उसे कुनकुरी नगरपंचायत कार्यालय में बैठकर इस काम को करना था, परंतु उसके द्वारा यह कार्य अपने निजी मोबाईल्स शॉप जो बस स्टैण्ड कुनकुरी में स्थित हैं, वहां किया जा रहा था। आधारकार्ड पंजीयन एवं संशोधन की प्रक्रिया में निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि हितग्राहियों से लिए जाने की शिकायत भी सूचना प्रोद्योगिकी विभाग एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने अपने जांच पड़ताल में सही पाई थी। एसडीएम कुनकुरी ने भी इस मामले की जांच कर जिला प्रशासन को अपना प्रतिवेदन दिया था। जिसके आधार पर उसे जारी यूजरआईडी एवं आधारपंजीयन का लाईसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई।

कलेक्टर।