एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले 70 हजार रुपये, फायनेंस कंपनी के कर्मी को पीटने वाले गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही है, लेकिन अपराधी रोज एक नया कांड करके चुनौती दे देते हैं। फिर मुंह उठा रहा है। गोहलपुर ओर हुनमानताल में दो घटनाएं हुईं। एक तरफ जहां, गोहलपुर में पेंशनर के साथ धोखाधड़ी की तो दूसरी ओर हनुमानताल के फायनेंस कंपनी के कर्मचारी से मारपीट करने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
HIGHLIGHTS
- हनुमानताल पुलिस ने आरोपितों का जुलूस निकाला।
- बदमाश ने बैंक एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी की।
- पास में ही खड़ा एक युवक सहायता के लिए स्वत: आया।
जबलपुर(Jabalpur Crime)। जबलपुर के गोहलपुर ओर हुनमानताल में दो घटनाएं हुईं। पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों का पैदल जुलूस निकाला गया। जिस जगह पर आरोपितों ने वारदात की थी, वहीं से दोनों अपराध करना पाप है कहते हुए पुलिस की गिरफ्त में पैदल चले।
फायनेंस कंपनी के कर्मी के साथ मारपीट करने वाले गिरफ्तार
हनुमानताल थाना क्षेत्र में एक निजी फायनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ मारपीट करके उसका बैग छीनने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को आरोपितों का पैदल जुलूस निकाला गया। जिस जगह पर आरोपितों ने वारदात की थी, वहीं से दोनों अपराध करना पाप है कहते हुए पुलिस की गिरफ्त में पैदल चले।
किस्त लेने के लिए वह शनिवार को सिंधी कैंप गया था
दमोह निवासी धर्मेंद्र रजक एक निजी फांयनेंस कंपनी का कर्मचारी है। उसकी कंपनी ने तीन माह पूर्व बड़ी मदार टेकरी निवासी मनीषा चौधरी को समूह ऋण दिया था, जिसकी किस्त लेने के लिए वह शनिवार को सिंधी कैंप गया था।
रोका, बैग छीन लिया और बका से वार करके भाग गया
शुक्ला बाड़ा के पास मनीषा के पति केके चौधरी और मित्र दीपक ने धर्मेंद्र एवं उसके साथी निखिल को रोका। उनका बैग छीन लिया और बका से वार करके भाग गया था। पुलिस मंगलवार को गिरफ्तार आरोपित केके चौधरी और दीपक को न्यायालय में पेश करने के लिए पैदल लेकर गई।
बदमाश ने बैंक एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी की
गोहलपुर थाना क्षेत्र में एक पेंशनर की सहायता के बहाने एक शातिर बदमाश ने उसका बैंक एटीएम कार्ड बदल लिया। धोखाधड़ी करते हुए उसके बैंक खाते से 70 हजार रुपये निकाल लिए। महाराजपुर पूजा होम्स निवासी राजेश सिंह भदोरिया 64 वर्ष रद्दी चौकी स्थित सेंट्रल बैंक के एटीम से रुपये निकासी के लिए गए थे।
पास में खड़ा एक युवक सहायता के लिए आया
एटीएम से रुपये नहीं निकलें। पास में खड़ा एक युवक सहायता के लिए आया। कार्ड लगाकर उनसे पिन दबाने को कहा। फिर कुछ देर बाद सर्वर में समस्या की बात कहकर उनका ध्यान भटकया और बात करते हुए एटीएम कार्ड बदल लिया।
10-10 हजार रुपये के दो ट्रांसजेक्शन का मैसेज आया
कुछ देर बाद पेंशनर के पास बैंक से 10-10 हजार रुपये के दो ट्रांसजेक्शन का मैसेज आया। पेंशनर के एटीएम कार्ड से शातिर आरोपित ने डिस्काउंट मेडिकोज, पारोश ज्वेलर और महावीर ज्वेलर में ट्रांजेक्शन किया। कुल 69 हजार 879 रुपये धोखाधड़ी कर निकाल लिए।