ChhattisgarhPolitics
परियोजना क्रियान्वयन समिति की बैठक में अपूर्ण कार्यो की समीक्षा। उपेक्षा से नाराज हुई, श्रीमती धनेश्वरी मरकाम।

Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

बैठक में कलेक्टर श्याम धावड़े, परियोजना प्रशासक एल.आर. कुर्रे एवं सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में विशेष केन्द्रीय सहायता मद अंतर्गत 2016-17 में स्वीकृत कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। परियोजना प्रशासक कुर्रे ने बताया कि कुल 46 स्वीकृत कार्यो में से 38 कार्य पूर्ण हो गये हैं तथा 8 कार्य अपूर्ण है।
जिला कार्यालय में आयोजित परियोजना क्रियान्यवन समिति की बैठक में पहली बार पहुंची नव मनोनीत अध्यक्ष धनेश्वरी मरकाम ने बैठक की कार्यवाही पर नाराजगी जाहिर की है , उन्होंने अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। बैठक के बाद एक चर्चा के दौरान unhone कहा कि पहली बार बैठक में पहुंचे नए अध्य्क्ष व अन्य जनप्रतिनिधियों का सन्मान करना जरूरी नही समझा गया , इसके अतिरिक्त बैठक में परिचय की औपचरिकता भी पूरी किये बिना कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही थी , जिसका हमने विरोध किया।You cannot copy content of this page