Crime
Hajipur News: हाजीपुर में 33 लोगों को किया गया अरेस्ट, पुलिस ने वसूला 98 हजार का जुर्माना; सामने आई बड़ी वजह
Bihar News बिहार के हाजीपुर में पुलिस ने विशेष अभियान में 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनमें हत्या अपहरण पॉक्सो एक्ट चोरी और उत्पाद अधिनियम के मामले शामिल हैं। इसके अलावा 46 लीटर शराब बरामद हुई और 14 कुर्की वारंट निष्पादित किए गए। वाहन जांच अभियान में 98500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया और कई सामान बरामद हुए।
- उत्पाद अधिनियम कांड के मामले में 15 गिरफ्तारी
- पुलिस ने करीब 46 लीटर देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की
हाजीपुर। हाजीपुर जिले में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने हत्या कांड, अपहरण कांड, पॉक्सो एक्ट कांड, चोरी कांड, उत्पाद अधिनियम और वारंट में 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना और ओपी क्षेत्रों में अभियान चलाकर 33 आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है।
इसमें हत्या कांड के मामले में एक, अपहरण कांड के मामले में एक, पोक्सो एक्ट कांड के मामले में एक, चोरी कांड के मामले में चार, उत्पाद अधिनियम कांड के मामले में 15 एवं वारंट में 11 आरोपित की गिरफ्तारी हुई है।
इसमें हत्या कांड के मामले में एक, अपहरण कांड के मामले में एक, पोक्सो एक्ट कांड के मामले में एक, चोरी कांड के मामले में चार, उत्पाद अधिनियम कांड के मामले में 15 एवं वारंट में 11 आरोपित की गिरफ्तारी हुई है।