ChhattisgarhCrime
डोंगरगांव में कांग्रेसी नेता निखिल द्विवेदी की गुंडागर्दी ! घर घुसकर महिला से मारपीट, घायल महिला जिला अस्पताल रिफर…(देखिए पीड़ित पक्ष के बयान का वीडियो)
सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोलता है। इसको प्रमाणित करता है छत्तीसगढ़ के राजनीति में जुम्मा-जुम्मा 90 दिन की भूपेश सरकार के टुच्चे, छुटभैए। कांग्रेसी नेताओं ने अब अपनी औकात दिखानी शुरू कर दिया है ! जिस कांग्रेस को 15 बरस तक प्रदेश की जनता ने भय से त्रस्त होकर वनवास का रास्ता दिखाया और भाजपा को सत्तानशी किया, वही जनता उस तानाशाही भाजपा से क्षोभ होकर पुनः कांग्रेस को अपने सर आंखों पर इसलिए नहीं बिठाया कि कांग्रेसी गुंडों से अपनी माँ-बहन की इज्ज़त-आबरू लुटाए…,
दाऊ जी प्रदेश की जनता को झूठा आश्वासन देकर आपने सरकार तो बना लिए मगर आपके गुंडों का आतंक प्रदेश में सर चढ़कर बोलने लगा है। जरा संज्ञान लीजिए; क्योंकि ये पब्लिक है सब जानती है…।
“मोहन निषाद एवं खिलावन प्रसाद चंद्राकर की खबर”
मुकेश-मेघा जैन के ऊपर हुए हमले को लेकर सकल जैन समाज डोंगरगांव ने अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौप कर कड़ी कार्य वाही की मांग की है।