Crime
UPPCL: बिजली चोरी के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन, 35 कनेक्शन काटे गए; 55 लोगों से वसूला 15 लाख का बकाया
बिजली चोरी के खिलाफ पूरे उत्तर प्रदेश में विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन चल रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को विद्युत निगम की टीम ने पुलिस के साथ छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान 35 बिजली कनेक्शन काटे गए और 55 बकायदारों से 15 लाख रुपये का बकाया वसूला गया। इन लोगों को पहले नोटिस भेज कर बकाया जमा करने के लिए कहा गया था।
- बकायेदारों के खिलाफ विजिलेंस टीम के साथ चलाया गया अभियान
- ट्रांस हिंडन के विभिन्न इलाकों में चार घंटे तक की हुई कटौती
साहिबाबाद। कड़कड़ मॉडल में विद्युत निगम ने मंगलवार को बकायेदारों से वसूली के लिए छापेमारी की। इस दौरान 35 बकायेदारों के घरेलू व व्यवसायिक कनेक्शन काटे। इस दौरान 55 बकायेदारों से 15 लाख रुपये बकाया भी वसूला।
अधीक्षण अभियंता अखिलेश सिंह ने बताया कि अधिशासी अभियंता सुजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में विजिलेंस टीम के साथ अभियान चलाया। इस दौरान बकायेदारों से बकाया जमा करने के लिए कहा गया। बकाया जमा नहीं करने पर उनके कनेक्शन काटे गए।
पहले दिया गया था नोटिस
उन्होंने बताया कि बकायेदारों को पहले ही नोटिस जारी कर दिए गए थे। इसके बाद भी निर्धारित समय तक बकाया जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा घरेलू को व्यवसायिक के रूप में उपयोग करने पर भी कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर विद्युत उपखंड अधिकारी महेश तोमर भी मौजूद रहे।