72 दिनों में राशि दोगुनी करने का प्रलोभन, 40 लाख डूबे
आरोप है कि नगर के भैयाथान रोड निवासी कारोबारी संजीत अग्रवाल समेत उसके पिता कन्हैयालाल अग्रवाल व भाई संदीप अग्रवाल ने रकम 72 दिनों में रकम दोगुना करने का प्रलोभन देकर उससे 40 लाख रुपये की ठगी कर ली है।
सूरजपुर: शेयर मार्केट में 72 दिनों में रकम दोगुनी कराने का झांसा देकर 40 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत उसके पिता व भाई के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।
उक्ताशय की रिपोर्ट नगर के मेनरोड निवासी इम्तियाज खान ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि नगर के भैयाथान रोड निवासी कारोबारी संजीत अग्रवाल समेत उसके पिता कन्हैयालाल अग्रवाल व भाई संदीप अग्रवाल ने रकम 72 दिनों में रकम दोगुना करने का प्रलोभन देकर उससे 40 लाख रुपये की ठगी कर ली है। शिकायत में बताया गया है कि एक ही नगर में रहने के कारण इम्तियाज व आरोपितो के बीच अच्छी पहचान थी। ठगी के शिकार इम्तियाज का कहना है कि आरोपित उसे ट्रेडिंग कंपनी शेयर मार्केट में कारोबार करने को कहते थे तथा उनके द्वारा यह भी कहा जाता था कि हम लोग 72 दिनों में रकम दोगुनी करके देते हैं। वे ट्रेडिंग कंपनी में पैसा लगाने का बार-बार प्रलोभन देने लगे तथा अक्सर आकर तीनों आरोपित उससे कहते थे कि हमको पैसा दो। तुम जितना पैसा दोगे। हम 72 दिनों में उसका दोगुना करके वापस कर देगें।
प्रलोभन में आकर उसने अपने बच्चों की शादी के लिए बैंक में जमा फिक्स डिपॉजिट से ओडी कराकर तथा कुछ राशि अपने साले शोएब अहमद सिद्दीकी से लेकर 40 लाख रुपए उन्हें विगत 12 मार्च को दिया था। संजीत अग्रवाल के पिता कन्हैया लाल अग्रवाल एवं संदीप अग्रवाल द्वारा उससे कहा था कि आपका पैसा सुरक्षित रहेगा। हम लोग हैं, हमारी जिम्मेदारी है। लेकिन रकम न दोगुनी हुई और न ही मूल रकम वापस हुई। तब जाकर उसने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की। जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपित संजीत अग्रवाल समेत उसके पिता कन्हैयालाल अग्रवाल व भाई संदीप अग्रवाल के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।