Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

कर्ज़ माफ़ी की बहती गंगा में विधायकों का भी स्नान…!

रायपुर। तमाम मुफ्त सुविधाओं के बाद भी 1 लाख 10000 प्रतिमाह वेतन पाने वाले काँग्रेस के नव निर्वाचित 13 विधायकों समेत भाजपा के 2 और जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी के 1 विधायकों का भी कर्ज माफ करेगी छत्तीसगढ़ सरकार। इन विधयकों पर लगभग डेढ़ करोड़ का कृषि ऋण है जिसे सरकार द्वारा किसान कर्ज़ माफी की योजना के तहत माफ किया जा रहा है…
ये हैं 16 विधायकों की सूची जो कृषि ऋण माफ़ी योजना से लाभान्वित होंगे..

(1) देवव्रत सिंह, खैरागढ़, जोगी कांग्रेस – 45 लाख
(2) दलेश्वर साहू, डोंगरगांव, कांग्रेस – 36,20,996
(3)लालजीत सिंह, धरमजयगढ़, कांग्रेस – 8,16,760
(4)छन्नी साहू, खुज्जी, कांग्रेस – 59,050
(5)मोहन मरकाम, कोंडागांव, कांग्रेस – 3,06,728
(6)चक्रधर प्रसाद सिदार, लैलूंगा, कांग्रेस – 1,45,069
(7)विनोद चंद्राकर, महासमुंद (पत्नी समेत), कांग्रेस – 5,78,280
(8)पारसनाथ राजवाड़े, भटगांव, कांग्रेस – 1,24,320
(9)चिंतामणि महाराज, सामरी, कांग्रेस – 90, 000
(10)रविंद्र चौबे, साजा, कांग्रेस – 3,01,980
(11)बृहस्पति सिंह, रामानुजगंज, कांग्रेस – 34,29,066
(12)ममता चंद्राकर, पंडरिया, कांग्रेस – 6,50,000
(13)खेलसाय सिंह, प्रेमनगर, कांग्रेस – 3,53,409
(14)गुरुदयाल सिंह बंजारे, नवागढ़, कांग्रेस -3,20,035
(15)ननकीराम कंवर, रामपुर, भाजपा – 13,800
(16)रजनीश सिंह, बेलतरा, भाजपा – 1,92,860
इस तरह के फैसले आगामी चुनाव में काँग्रेस पार्टी के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page