Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

ChhattisgarhConcern

अलीगढ़ की मासूम बच्ची ट्विंकल शर्मा को न्याय दिलाने सारंगढ NSUI ने आज शाम 6 बजे निकली कैंडल मार्च

बच्ची के परिवारजनों को तुरंत इंसाफ मिले व आरोपियों को फाँसी दी जाए ताकि भविष्य में ऐसा करने की कोई हिम्मत न करे शुभम बाजपेयी

*लक्ष्मी नारायण लहरे (कोसीर)
कोसीर (रायगढ़)। सारंगढ NSUI की टीम ने अलीगढ़ की मासूम बच्ची ट्विकल शर्मा की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों को को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने व बच्ची के परिवारजनों को न्याय दिलाने कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च भारत माता चौक से जय स्तम्भ चौक तक निकाला गया।
NSUI के विधानसभा अध्यक्ष शुभम बाजपेयी ने व पूरी टीम ने दोषियों को जल्द से जल्द फाँसी की सजा देने की मांग की है।
उक्त कैंडल मार्च में NSUI से विधानसभा अध्यक्ष शुभम बाजपेयी , हेमंत चौहान ,राहुल केशरवानी, जितेंद्र पुरइन, मुकेश तिवारी,मुकेश साहू, सिद्धू गोपाल , राहुल बंजारे, विकाश यादव, ऋत्विक मेहर, विक्कू मालाकार ,संपत यादव, विशाल आनंद, छोटू, आशीष चंद्रा,बिलाल खान , देवांशु यादव , आशु ठाकुर ,सचिन मेहर ,रोहन बानी, मयंक पांडेय, रूपेंद्र दास, राज मोहम्मद, सरफराज , नवीन यादव, शुभम तिवारी , मनीष साव,नीरज स्वर्णकार,सुनील पटेल, शाहजहां,शिखर बाजपेयी, अभिषेक चौहान , योगेश सोनवानी,हरीश निषाद व कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page