तीन साल पुराने दोस्त ने छात्रा से किया दुष्कर्म, दिल्ली भी भेजा
एक छात्रा के तीन साल पुराने दोस्त ने उसके साथ घर पर ही दुष्कर्म किया। साथ ही वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर दियाा इसके बाद आरोपित ने छात्रा को अपने एक दोस्त को सौंप दिया। जो उसे दिल्ली ले गया। पुलिस ने छात्रा को दिल्ली से बरामद कर लिया है। साथ ही छात्रा की शिकायत पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
HIGHLIGHTS
- वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया
- पहले भिंड ले गया फिर दोस्त को सौंपा
- पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद
ग्वालियर: छात्रा के साथ तीन साल से पढ़ रहे दोस्त ने छात्रा के घर जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। इतना ही नहीं इसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी करने लगा। मामला मुरार थाना क्षेत्र का है जहां छात्रा का पुराना दोस्त उसके घर आया और उसे घर पर अकेला पाकर उससे दुष्कर्म किया। आरोपित ने खुद छात्रा का शोषण करने के साथ उसे ब्लैकमेल करते हुए दोस्तों के साथ भी भेजा।
एक बार तो छात्रा को जबरन बाहरी राज्यों में भी ले गया। पुलिस ने छात्रा को दिल्ली से दस्तयाब किया और वापस ग्वालियर लेकर आई। इसके बाद तंग आकर छात्रा ने पुलिस को पूरा मामला बताया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। मुरार थाना क्षेत्र के खुरैरी बड़ागांव निवासी 21 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन साल पहले उसकी दोस्ती गजेंद्र उर्फ गंजेश गोयल से हुई थी।
वह नौवीं कक्षा से उसके साथ ही पढ़ता है, दोनों में अच्छी दोस्ती थी जिसके चलते वह छात्रा के घर भी आता जाता था। 30 अगस्त 2023 को छात्रा जब घर पर थी और उसके स्वजन पास ही खेत पर बन रहे गार्डन के काम देखने के लिए गए तभी गजेंद्र उर्फ गंजेश उससे मिलने के लिए घर आया। जब उसने छात्रा को अकेला देखा तो वह उसका मुंह दबाकर जबरन कमरे में ले गया और दुष्कर्म कर दिया। इस सब का उसने वीडियो बना लिया और उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा।
पहले भिंड ले गया फिर दोस्त को सौंपा
छात्रा ने पूरी घटना को बदनामी के डर से किसी को नहीं बताया, इसका फायदा उठाकर वह छात्रा का शोषण करता रहा। जुलाई 2024 में आरोपित ने उसे फोन पर बुलाया , जब छात्रा ने मना किया तो धमकाने लगा। छात्रा डर के मारे उससे मिलने पहुंची तो आरोपित उसे लेकर भिंड जा पहुंचा। वहां पहुंच कर आरोपित ने छात्रा को अपने दोस्त अमन को सौंप दिया । अमन उसे पहले इटावा और फिर दिल्ली ले गया, जहां पर किराए के कमरे में उसे पंद्रह दिन रखकर उसका शोषण करता रहा। छात्रा को खोजती हुई पुलिस दिल्ली पहुंची जहां से छात्रा को दस्तयाब कर वापस ले आई वहीं आरोपित अमन मौके से फरार हो गया।