Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

आधी रात की सरकार का नया फरमान, कल्लूरी के हाथों परिवहन की कमान…

भूपेश की सोंच में परिवर्तन ?

पहले बताया : कार्यवाही में मास्टर…. अब समझा : वसूली में मास्टर…!

रायपुर। राज्य सरकार ने बुधवार की देर ईओडब्लू, एसीबी के आईजी एसआरपी कल्लूरी को बदलकर उन्हें उनके लिए उपयुक्त स्थान पर पदस्थ किया गया है, उन्हें परिवहन आयुक्त बनाया गया है।
आईजी जीपी सिंह को ईओडब्लू, एसीबी का नया आईजी पदस्थ किया गया है। इसके अलावा आदेश में पांच और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें सुजीत कुमार को कोंडागांव का एसपी नियुक्त किया गया है। वहां के एसपी अरबिंद कुजूर अब एआईजी पुलिस मुख्यालय होंगे। ओपी पाल को अपर परिवहन आयुक्त से पीएचक्यू आईजी बनाया गया है। अशोक कुमार सिंह को सहायक प्रभारी एसआईबी जगदलपुर से एएसपी पीटीएस राजनांदगांव बनाया गया है।
आईजी कल्लूरी को एसीबी एवं ईओडब्लू से हटाए जाने को लेकर अनशन पर बैठे कमल शुक्ला, साथी पत्रकार दिनेश सोनी सुधीर तम्बोली व विश्वनाथ राजू।
कल्लूरी को ईओडब्लयू के आईजी पद से हटाये जाने को लेकर वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ल ने आमरण अनशन भी किया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनैतिक सलाहकार विनोद वर्मा और मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग ने पत्रकार कमल शुक्ल को उचित कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर अनशन खत्म कराया था।

तीन पुलिस अफसर प्रतिनियुक्ति पर परिवहन में भेजे गए

राज्य सरकार ने तीन पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर परिवहन विभाग में भेज दिया है। एएसपी सीएम सुरक्षा अंशुमन सिसोदिया को वरिष्ठ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बनाया गया है। ऐसे ही गोपीचंद मेश्राम एएसपी दुर्ग ग्रामीण से वरिष्ठ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और डीएसपी एसीबी शोएब अहमद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बनाए गए हैं।

साभार : भूमकाल समाचार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page