Chhattisgarh

सनातन धर्म और भगवा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पंकज पुनिया पर हिंदू सेना कोरिया ने कराया एफआईआर

*दीपेन्द्र शर्मा।

चिरमिरी। पंकज पुनिया के ट्वीट पर भागवा सनातन धर्म और हिंदू धर्म के आराध्य देव श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए किए गए ट्वीट पर हिंदू सेना कोरिया ने चिरमिरी थाना में एफआईआर दर्ज कराया। हिंदू सेना कोरिया के जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि जिस प्रकार से पंकज पूनिया ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है; यदि देश में करोना महामारी धारा 144 लॉक डाउन लागू नहीं होता, तो हिंदू सेना कोरिया पंकज पूनिया के इस अभद्र टिप्पणी को लेकर उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार रहती।

आपको बता दें कि पंकज पूनिया; भगवान श्री राम और भगवा पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के कारण देश के कई हिस्सों में पंकज पुनिया के ऊपर एफआईआर दर्ज कराया गया है, साथ ही हिंदू सेना के प्रदेश महामंत्री भारती सिंह प्रदेश सचिव संजू रवि के साथ में ज्योति सिंह लक्ष्मी सूरज देवांगन आदि कार्यकर्ताओं ने थाना चिरमिरी में पहुंचकर पंकज पुनिया के अभद्र टिप्पणी को लेकर एफ आई आर दर्ज कराया।

तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼
https://chat.whatsapp.com/BcdmhaEmskn7GETW6PTXzt

Back to top button

You cannot copy content of this page