Chhattisgarh

Corona infected : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, एक और करोना संक्रमित की पुष्टि!!

HCT:रायपुर। मिल रही अधिकारिक सूचना के मुताबिक 23 वर्षीय युवक में करोना संक्रमण Corona infected पाया गया है। उसे बालोद से रायपुर एम्स ले जाने की तैयारी की जा रही है।

इस केस के बाद अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हो गई है। वहीं अभी तक 56 मरीजों को रिकवर करके सकुशल उन्हें घर भेजा जा चुका है। इस तरह प्रदेश में मिले कुल करोना संक्रमितो Corona infected की संख्या 60 हो गई है।

तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼https://chat.whatsapp.com/LZgTx64hN5PCneiUMmPV1q

Back to top button

You cannot copy content of this page