Chhattisgarh

शदाणी दरबार तीर्थ रायपुर मैं नव वर्ष बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।

अमरावती से शदाणी बहू मंडल ने भी हिस्सा लिया।

रायपुर। शदाणी दरबार तीर्थ रायपुर में नव वर्ष के उपलक्ष में वार्षिक खेलकूद उत्सव का आयोजन 30 और 31 दिसम्बर को किया गया दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारभ शदाणी दरबार तीर्थ के नवम पीठादीश presiding officer संत डॉ युधिष्ठरलाल शदाणी ने महिला क्रिकेट मैच करा कर किया।

इस अवसर पर महाराज श्री ने महिला शक्तिकरण को बढ़ाने के लिए समाज को मार्ग दर्शन दिया। आज का युवा वर्ग जो नव वर्ष New year के अवसर पर पब, होटल पार्टी हुक्का बार में जाते हैं उन के लिए दरबार तीर्थ द्वारा नव वर्ष को इस खेलकुद sports का शानदार आयोजन कर युवा पीढ़ी को गलत रास्तों पर जाने से रोकने के लिए एक बहेतर विकल्प better option बताया।

30-31 दिसम्बर को 2 दिन र्केट, वॉलीबाल, बैडमिंटन, रसीखींच, फुटबॉल के खेल हुए महाराज जी ने भक्त जनों को आशिर्वाद देते हुए इस खेल कूद कार्यक्रम को नव वर्ष में उत्साह से प्रवेश का माध्यम बताया , इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश से स्वामी विवेकानद जी सरस्वती, मुम्बई, पुणे, अमरावती, जलगांव, नागपुर, इटारसी, भोपाल, दिल्ली , हरिद्वार शदाणी दरबार से अमारलाल शदाणी, ऋषिकेश से गोर्धनदास ओर हजारों सेवक इस भव्य कार्यक्रम, मैं शामिल हुए।

Back to top button

You cannot copy content of this page