सोशल मीडिया (व्हाट्सप्प) में समाज विरोधी टिप्पणी करने वाले कांग्रेसी नेता खिलाफ मामला दर्ज।
बालोद। गुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम फागुन्दाह में पूर्व जनपद सदस्य रिखी राम साहू के द्वारा सोशल मीडिया के मंच पर एस टी एस सी, समाज विशेष के लिए अभ्रद टिप्पणी करने का मामला ने तूल पकड़ लिया है। समाज से जुड़े लोगों ने रिखी राम साहू के अभ्रद टिप्पणी से नाराज़ होकर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
मामले में रिखी राम साहू के द्वारा यह कहा जा रहा है कि; मेरे द्वारा किसी भी सामाज को लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है, और मुझे शिकायत के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। मैं समाज से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूँ, मुझे सभी समाज के प्रति सम्मान है।
इससे पहले फागुन्दाह के आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा और साहू समाज से जुड़े लोगों के द्वारा रिखी राम साहू को समझाने की कोशिश अपने स्तर पर की गई थी, लेकिन सत्ता बल से वशीभूत होकर समझाने वाले व्यक्तियों से ही गाली-गलौज करने पर आमादा पूर्व जनपद सदस्य ने अभ्रद्र व्यवहार किया जिसके चलते समाज से जुड़े हुए लोगों में काफी नाराजगी देखी है।
मामले में कुछ लोगों का राजनीतिक रोटी सेंकने के आंशकाओ से इंकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि फागुन्दाह बीजेपी के पूर्व विधायक प्रीतम साहू का गृह ग्राम है; और रिखी राम साहू कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं, जिसके चलते मामले में राजनीतिक रोटी सेंकने वाले लोगों के तिरछी नजर इस मामले में बनी हुई है।
https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD