Chhattisgarh
मयखाना खुला नहीं कि कोचिया हो गए सक्रीय…! कहीं मंत्री स्तरीय सांठगांठ तो नहीं ?
- दुकान से सुबह-सुबह ही हो गई कोचियाओं को सप्लाई !
- शासन द्वारा अप्रैल में नई मूल्य का निर्धारण किया जाता है उससे भी अधिक रेट में बिक रही
- एक क्वार्टर के पीछे 20 से 30 रुपए से अधिक मनमाने तरीके से की जा रही है मैनेजर द्वारा वसूली।
खरोरा। लॉक डाउन के 45 दिनों बाद नगर पंचायत क्षेत्र खरोरा स्थित अंग्रेजी शराब दुकान निर्धारित समय 4:00 बजे से भी अधिक समय तक खुली रही, आश्चर्य वाली बात तो यह कि दुकान के पिछले दरवाजे से भी शराब की बिक्री होती रही।
वहीं दुकान के खुलने के पहले ही सुबह 8:00 बजे के लगभग अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर द्वारा अवैध शराब विक्रय करने वाले कोचिया लोगों को दो से तीन पेटी शराब उपलब्ध उपलब्ध करवाई जाने की जानकारी मिली है।
अंग्रेजी शराब दुकान, खरोरा में निर्धारित हुए दर से भी अधिक रेट में शराब का विक्रय किए जा रहा है जब इस संबंध में विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार; अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर द्वारा शासकीय मूल्य से अधिक दर पर शराब बेचकर आज ₹45000 अधिक रकम जमा की गई ! वहीं देशी दारू शराब दुकान ₹300 के नुकसान में रही। दुकान के खुलते ही महीनों से खाली बेरोजगार बैठे सेल्समेन द्वारा मौके की नजाकत को देखते हुए मदिरा प्रेमियों से निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत वसूल किए जाने की भी जानकारी चर्चा में रही। इन सब के पीछे आबकारी इन्स्पेक्टर और विभाग की सांठगांठ खुलकर सामने आ चुकी है।
https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD