BIG BREAKING: कोरिया कलेक्टर का ओलावृष्टि तथा चक्रवात से प्रभावित ग्रामों का दौरा, महुआ शराब ने लिया एक युवक की जान।

Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

BIG BREAKING: कोरिया कलेक्टर का ओलावृष्टि तथा चक्रवात से प्रभावित ग्रामों का दौरा, महुआ शराब ने लिया एक युवक की जान।

*दीपेंद्र शर्मा।

कोरिया कलेक्टर का ओलावृष्टि तथा चक्रवात से प्रभावित ग्रामों का दौरा।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा आज तहसील खड़गवां में ओलावृष्टि तथा चक्रवात से प्रभावित ग्रामों का दौरा कर क्षति का निरीक्षण किया गया। इस दौरान खड़गवां अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार एवं सीईओ जनपद पंचायत भी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा ग्राम खड़गवां, पोंड़ीडीह, शिवपुर, बरदर, पीपरबहरा, सैंदा, मझौली, ठग्गाव, सिंगहत, दुबछोला सहित अन्य ग्रामों का भ्रमण किया गया। ग्राम बरदर में नन्द कुमार गोंड़ के मकान क्षति, ग्राम शिवपुर-बैगापारा के समयलाल, रन्तू प्रसाद, सीताशरण की 4.25 एकड़ में बोई गई सब्जी एवं उड़द की फसल, ग्राम पीपरबहरा के मंगल साय की 1.50 एकड़ में बोई गई टमाटर की फसल, राम रतन खैरवार की 1.50 एकड़ में बोई गई मिर्च की फसल, ग्राम सिंगहत बैगापारा के शम्भू बैगा, राज कुमार गोंड़ के मकान तथा अन्य ग्राम वासियों की ओलावृष्टि एवं चक्रवात से हुई फसल तथा मकान क्षति का अवलोकन किया गया।

ओलावृष्टि से शाक-भाजी की फसल, कच्चे मकानों के खपरैल एवं एसबेस्टस शीट की भारी क्षति हुई है। तहसील खड़गवां-चिरमिरी के 42 ग्राम के 195 किसान की 756700 रू. की फसल क्षति, 1363 मकान क्षति की अनुमानित राशि 4300600 रू., 03 पशु हानि की राशि 188000 रू. आंकलित की गई है।
इस तरह कुल 5245300 रू. अनुमानित क्षति ओलावृष्टि एवं चक्रवात से हुई है। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा तहसीलदार को आज ही सर्वे पूर्ण करवाकार सहायता अनुदान पीड़ित व्यक्तियों को उनके बैंक खाता में भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया की एक भी पीड़ित व्यक्ति सहायता अनुदान पाने से वंचित न हो।

महुआ शराब ने लिया एक युवक की जान।

कोरिया। पोंडी थाना के अंतर्गत नवापारा में मिली एक व्यक्ति की लाश। लोगो ने बताया की व्यक्ति का नाम सतेंद्र सिंह, आत्मज स्व० मोहन सिंह निवासी हल्दीबाड़ी का रहने वाला था। आसपास के लोगो द्वारा बताया गया की सतेंद्र सिंह सुबह १० बजे करीब अपने मित्र के साथ नवापारा आया था और उसके कुछ देर बाद सतेंद्र सिंह का मित्र चला गया।

जिस व्यक्ति के घर में लाश मिली है; वह निवासी नवापारा नाम संतोष सिंह कोल का घर है। जब हमने उनसे बात की तो उसने बताया की सतेंद्र सिंह और उनका मित्र उनके घर सुबह करीब १० बजे आए थे, उसके बाद का पता नही।

संतोष का कहना है कि वह और उसकी पत्नी दोनों जंगल गए थे आकर देखा तो सतेंद्र सिंह उनकी बाड़ी में सोया था उसके बाद आवाज देने के बाद भी कोई प्रक्रिया नहीं मिलने पर थाना पोंडी को सूचना दी गयी। थाना प्रभारी मौके पर पहुंच के पंचनामा किया और लाश को बड़ी बाजार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दा घर में भेज दिया गया है। सूत्र बताते है कि मृतक ने बहुतयात में महुआ से बनी शराब का सेवन किया था।

https://chat.whatsapp.com/KOLvSgAvCtxJ2OdKSP00qv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page