ChhattisgarhConcern
बुजुर्ग की भूमि पर दबंग भाजपा नेता का कब्जा…

Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

उनके स्वामित्व की भूमि पर भाजपा नेता रविन्द्र के द्वारा जबरन कब्जा किये जाने के भूमि पर जो शहर के पाश एरिया रेल्वे बंगला पारा के दरोगामुडा में स्थित है। जिसका खसरा नम्बर 268/1 है, इस भूमि का रकबा 1450 वर्गफुट है। यह जमीन बालाराम ने वर्ष 1969 में कृष्ण चंद पटेल से विधिवत खरीदी थी। बाद में उन्होंने भूमि का डायवर्शन भी करवाया और वो अब तक उसका शुल्क अदा कर रहे है। करीब 20 से 25 साल उस भूमि में बने मिट्टी के मकान में रहने के बाद वे सपरिवार अपने गांव डभरा जिला चाम्पा जांजगीर वापस चले गए। फिर भी वो या उनके परिवार के कोई न कोई सदस्य रायगढ़ आकर भूमि की देख रेख करते रहे। तीन साल पहले उनकी आर्थिक हालत सही न हो पाने के कारण उनको पैसे की जरूरत न पड़ी। उन्होंने आपस में यह तय किया कि उक्त भूमि को बेचकर पैसों की जरूरत पूरी की जाए।You cannot copy content of this page