Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

ChhattisgarhCrime

धरमजयगढ़ में धारदार चाकू ने ली महिला की जान..बेटी की हालत गंभीर,पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ाया आरोपी!!

HCT:रायगढ़। धरमजयगढ़ में एक व्यक्ति ने घर में घुसकर धारदार हथियार से मां-बेटी पर हमला कर दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई है।वहीं बेटी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

फोटो:-मृतक महिला

बताया जा रहा है कि, राजा चावले ने गांव के ही एक घर में घुसकर धारदार हथियार से अचानक मां-बेटी पर हमला कर दिया।जिसमें मां की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं 7 साल की बेटी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।

फोटो:-घायल बालिका

मिली जानकारी के मुताबिक दिलमती मंझवार पति महेश मंझवार, उम्र45 वर्ष, 7 वर्षीय बेटी मंजू के साथ कांसाबहार गॉव में रहती थी।

फोटो:-आरोपी राजा चावले

पकड़ाया आरोपी:-
छाल थाना प्रभारी अमित सिंह ने आरोपी राजा चावले की घेराबंदी करके खरसिया स्टेशन से गिरफ्तार किया। आरोपी का प्रेम संबंध मृतक महिला के साथ होना बताया जा रहा है व मृतक महिला के पति की मृत्यु बीमारी के कारणों से लगभग 3 वर्षो पूर्व हो चुकी थी। बीती रात आरोपी व महिला में हुई अनबन हत्या की कारण बनी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page