Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Crime

कांग्रेस मैनपुर ब्लॉक का महामंत्री निकला ठग…

आदिवासी महिला की विधवा पेंशन भी डकार गया और सक्षम योजना से एक लाख निकालकर कर लिया हजम।

मैनपुर hct : गरियाबंद जिला के मैनपुर तहसील क्षेत्र से मैनपुर खुर्द निवासी एक आदिवासी महिला बेलो बाई नायक पति गुरुवारु नायक जाति गोंड ने थाना मैनपुर में एक आवेदन देते हुए शिकायत किया है कि; बीते 15 दिवस पहले महिला एवं बाल विकास कार्यालय, मैनपुर जिला गरियाबंद से कुछ लोग हो खुद को सम्बंधित विभाग का अधिकारी कर्मचारी होने का परिचय देते हुए उनके निवास में आए और कहने लगे कि “तुम्हारा छ०ग० महिला कोष योजना (सक्षम योजना) के तहत 100000/- रूपये (एक लाख रूपये) का लोन बकाया है जिसे शीघ्र अदा करो।”

क्या है ? “छत्तीसगढ़ महिला कोष योजना”

सक्षम योजना (छत्तीसगढ़ महिला कोष योजना) महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक रूप सक्षम बनाने के उद्देश्य से आसान किस्तों में ऋण सुविधा उपलब्ध कराने छत्तीसगढ महिला कोष एवं सक्षम योजना का संचालन किया जा रहा है। इस हेतु पात्रता की शर्तों के मुताबिक गरीबी रेखा अन्तर्गत जीवन-यापन करने वाली ऐसी महिलाएं जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है अथवा 35 से 45 आयु वर्ग की अविवाहित महिलाएं अथवा कानूनी तौर पर तलाकशुदा महिलायें। यौन उत्पीड़न, एचआईवी पाजिटिव एवं तृतीय लिंग (Trans Gender) हितग्राही भी इस योजना का लाभ लेने की पात्रता होती हैं।

बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि ठगे गए

उनके द्वारा यह कहने पर मैंने उनको बताया गया कि ऐसा कोई भी लोन हेतु ना तो मैंने कोई आवेदन किया है और ना ही मैंने कोई लोन लिया है। तब उन्होंने मुझे बताया गया कि आपके पंजाब नेशनल बैंक के खाता में उक्त लोन की राशि वर्ष 2020 में दिया गया था तब मेरे द्वारा पंजाब नेशनल बैंक शाखा मैनपुर में दिनाक 27-09-2024 को जाकर पता करने पर तथा बैंक स्टेसमेट निकालने पर मुझे ज्ञात हुआ कि मेरे खाते में दिनांक 06-02-2020 को 100000/- रूपये (एक लाख रूपये) जमा हुआ है बैंक स्टेसमेंट को देखने पर पता चला कि एटीएम के माध्यम से उक्त रकम को थोड़ा-थोड़ा करके समय-समय में निकाला गया है साथ मुझे मिलने वाली विधवा पेंशन का भी आहरण कर लिया गया है।

कांग्रेस मैनपुर ब्लॉक का महामंत्री निकला ठग

बैंक से विस्तृत जानकारी लिए जाने पर पता चला कि जिस एटीएम के माध्यम से राशि आहरण किया गया उसका रजिस्ट्रेशन नम्बर और लिंक्ड मोबाइल नम्बर 7999314920 है। मोबाइल नम्बर ज्ञात होते ही चौंकाने बात यह कि उक्त मोबाईल नंबर गेंदु यादव, कांग्रेस मैनपुर ब्लॉक के महामंत्री का निकला ! जो तत्कालीन विधायक जनक ध्रुव के बेहद करीबी है। तब उत्पीड़ित महिला को ध्यान आया कि …

उत्पीडित महिला बेलो बाई द्वारा थाना मैनपुर में दिए गए आवेदन की प्रतिलिपि

मुआवजा दिलाने के नाम पर किया छल प्रपंच

गैदू यादव जो महिला के पड़ोस में ही रहता है, उसके द्वारा महीनो पहले यह कहते हुए कि तुम्हारा पुत्र जिसका प्राकृतिक मृत्यु हो गया है उसका मुआवजा राशि मैं दिलवा दूंगा। इन पेपर में कुछ कागजों (दस्तावेजों) पर हस्ताक्षर / अंगूठा निशानी करना पड़ेगा कहते हुए छल पूर्वक हस्ताक्षर अगूठा निशानी लगवाकर मेरे खाते में सक्षम योजना छ०ग० महिला कोष योजना के तहत 100000/- रूपये (एक लाख रूपये) जमा करवा कर बैंक से मेरे नाम के एटीएम कार्ड जारी करवा कर को अपने मोबाईल नंबर 7999314920 से पंजीयन कराकर धोखाधड़ी पूर्वक एटीएम कार्ड से रकम आहरण कर लिया गया है।

महामंत्री पर संतरी होगा हावी या संतरी पर महामंत्री

चूँकि मामला थाना में प्रतिवेदित है, अब देखना यह होगा कि महामंत्री पर संतरी हावी होता हैं या संतरी पर महामंत्री क्योंकि अब तक के इतिहास में ऐसा कोई मामला नहीं जहाँ संतरी किसी मंत्री के गिरेबान में हाथ डाला हो फिर तो मामला 420 (अब भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत धारा 318) का होने के साथ साथ अनुसूचित जनजाति से भी जुड़ा है।

whatsapp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page