ChhattisgarhCrime

डोंगरगांव में कांग्रेसी नेता निखिल द्विवेदी की गुंडागर्दी ! घर घुसकर महिला से मारपीट, घायल महिला जिला अस्पताल रिफर…(देखिए पीड़ित पक्ष के बयान का वीडियो)

सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोलता है। इसको प्रमाणित करता है छत्तीसगढ़ के राजनीति में जुम्मा-जुम्मा 90 दिन की भूपेश सरकार के टुच्चे, छुटभैए। कांग्रेसी नेताओं ने अब अपनी औकात दिखानी शुरू कर दिया है ! जिस कांग्रेस को 15 बरस तक प्रदेश की जनता ने भय से त्रस्त होकर वनवास का रास्ता दिखाया और भाजपा को सत्तानशी किया, वही जनता उस तानाशाही भाजपा से क्षोभ होकर पुनः कांग्रेस को अपने सर आंखों पर इसलिए नहीं बिठाया कि कांग्रेसी गुंडों से अपनी माँ-बहन की इज्ज़त-आबरू लुटाए…,
दाऊ जी प्रदेश की जनता को झूठा आश्वासन देकर आपने सरकार तो बना लिए मगर आपके गुंडों का आतंक प्रदेश में सर चढ़कर बोलने लगा है। जरा संज्ञान लीजिए; क्योंकि ये पब्लिक है सब जानती है…।

“मोहन निषाद एवं खिलावन प्रसाद चंद्राकर की खबर”

डोंगरगांव (राजनांदगांव)। प्राप्त जानकारी के अनुसार डोंगरगांव में कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी ने आधी रात को उधार की वसूली के नाम पर एक जैन परिवार के घर में घुसकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी मिली है कि निखिल द्विवेदी एन एस यू आई का पूर्व अध्यक्ष है। निखिल द्विवेदी पर आरोप लगा है कि, रात के 12 बजे अपने साथी राजेश कुमार साहू अन्य दो के साथ राजनांदगांव जिलान्तर्गत डोगरगांव पहुंच कर मदन जैन के साथ मारपीट की जिसमे बीच -बचाव के लिए आई मेघा जैन को भी काफी गंभीर चोट लगी है।

         आपको बता दें कि बीच -बचाव में आई दो महिलाओं के साथ मारपीट को अंजाम दिया गया है, उनके द्वारा महिलाओं के प्राइवेट पार्ट को भी चोट पहुँचाने से नहीं कतराए जिससे उसकी हालत नाजुक हो चुकी है और उसकी स्थिति को देखते हुए रात मे ही मारपीट में घायल दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल राजनांदगांव रिफर किया गया है।

काग्रेस नेता निखिल द्विवेदी के खिलाफ डोंगरगांव थाने में एफआईआर। घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप।

मुकेश-मेघा जैन के ऊपर हुए हमले को लेकर सकल जैन समाज डोंगरगांव ने अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौप कर कड़ी कार्य वाही की मांग की है।
उक्त घटना से आहत सकल जैन समाज के लोगों ने थाने मे जाकर कड़ी कार्य वाही की मांग की है।

Back to top button

You cannot copy content of this page