Politics

अमित शाह को रायगढ़ विधानसभा की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

रायगढ़ hct : छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव विभाष सिंह ठाकुर ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान को हिटलरशाही निरूपित करते हुए कहा कि गृह मंत्री को रायगढ़ विधानसभा की जनता से माफी मांगनी चाहिए लोकतंत्र में चुनकर आने वाले जनप्रतिनिधियों को जनता का सेवक बोला जाता है।

लोकतंत्र में कोई बड़ा आदमी नही होता
जनप्रतिनिधि जनता का सेवक होता है- विभाष सिंह।

अमित शाह ने ओ पी चौधरी को बड़ा आदमी बनाने की बात कही

क्या बड़ा बनाने वाले है अमित शाह ?, इस बात को परिभाषित करना चाहिए, आखिर चुने हुए जनप्रतिनिधियों को कौन बड़ा बनाता है और क्या बड़ा बनाया जाता है यह समझ से परे है ! आज गृह मंत्री के संबोधन से रायगढ़ की जनता जान गई कि रायगढ़ में भाजपा ने कुछ बड़ा बनाने वाला प्रत्याशी बनाया है न कि सेवा करने वाला जनप्रतिनिधि।

रायगढ़ की जनता ने अपने सेवक के रूप में विधायक प्रकाश नायक का कार्य देखा है और आगे भी दुबारा प्रकाश नायक को विधायक चुनने हेतु कटिबद्ध है। यहां की जनता को सेवक के रूप में जनप्रतिनिधि विधायक चाहिये जो आम जनता के सुख दुख में शरीक हो सके उनकी बातों को सुन समझ सके न कि बड़ा बनकर हवा हवाई वाला बड़ा आदमी।

https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button